Pakistan Imran Khan Arrest Update: पाक पूर्व पीएम इमरान गिरफ्तार! पाकिस्तान में मचा हड़कंप

Pakistan Imran Khan Arrest Update: इमरान खान को गिरफ्तार करने के लिए इस्लामाबाद स्थित आवास पर पुलिस वारंट लेकर पहुंच चुकी है।

Written By :  Jugul Kishor
Update:2023-03-05 18:09 IST

पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान (फोटो: सोशल मीडिया)

Pakistan Imran Khan Arrest Live Update: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को रविवार 5 मार्च को किसी भी समय गिरफ्तार किया जा सकता है। इमरान खान को गिरफ्तार करने के लिए इस्लामाबाद स्थित उनके आवास पर पुलिस वारंट लेकर पहुंच चुकी है। लाहौर पुलिस तोशखाना मामले में वारंट लेकर पहुंची है। बता दें कि तोशखाना मामले में न्यायाधीश जफर इकबाल ने इमरान खान को गिरफ्तार करने के लिए 28 फरवरी को गैर जमानती गिरफ्तारी वारंट जारी किया था। 

कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच हुई झड़प

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने सोशल मीडिया के जरिए अपने कार्यकर्ताओं से भारी संख्या में एकजुट होने की अपील की है। जिसके बाद इमरान खान के समर्थक व कार्यकर्ता उनके घर के बार जुटने शुरू हो गये हैं। इमरान खान के समर्थकों और पुलिस के बीच झड़प की भी खबरें सामने आ रही है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस के आने के बाद PTI कार्यकर्ता इमरान खान के इस्लामाबाद आवास पर इकट्ठा हुए। पुलिस का कहना है कि पूर्व प्रधानमंत्री को गिरफ्तार करने की अभी कोई योजना नहीं है। 

फवाद खान ने सरकार को दी चेतावनी

इस बीच पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के नेता व इमरान खान के करीबी फवाद खान ने कहा है कि पुलिस और सरकार को हालातों के बारेंमें ठीक से समझना चाहिए। उन्होने कहा इमरान खान की गिरफ्तारी से पाकिस्तान के हालात बिगड़ सकते हैं। फवाद खान ने कहा कि मैं पाकिस्तान विरोधी सरकार को चेतावनी देता हूं। सरकार और प्रशासन को पाकिस्तान को संकट में नहीं डालना चाहिए।

28 फरवरी को जारी हुआ था गिरफ्तारी वारंट

बता दें कि बीते 28 फरवरी को इमरान खान को चार अलग-अलग मामलों में कोर्ट में पेश होना था। वे तीन जगह कोर्ट में पेश हुए जहां से उनको राहत भी मिल गयी थी। लेकिन तोशखाना मामले में इमरान खान सुनवाई को दौरान कोर्ट में नहीं पेश हुये थे। जहां से उनको राहत भी नहीं मिली। कोर्ट ने इमरान खान के खिलाफ गैर जमानती वारंट भी जारी कर दिया था।  

जानिए क्या है तोशखाना मामला?

पाकिस्तान में तोशखाना कैबिनेट का एक विभाग है। जिसमें अन्य देशों की सरकारों, राष्ट्रप्रुमुखों और विदेशी मेहमानों के द्वारा दिेये गये तोहफों को रखा जता है। नियमों के अनुसार दूसरे देश की सरकारों व राष्ट्रप्रुमुखों और विदेशी मेहमानों के द्वारा मिले तोहफों और उपहारों को तोशखाना में रखना जरुरी होता है। इमरान खान 2018 में प्रधानमंत्री बने थे। उन्हे अरब देशों की यात्राओं के दौरान महंगे तोहफे मिले थे। जिन्हें इमरान खान ने तोशखाना में जमा तो करवा दिया था। लेकिन, इमरान खान पर आरोप है कि उन्होने उन तोहफों को सस्ते दामों पर खरीदा और बड़े मुनाफे में बेच दिया। हालांकि इस पूरी प्रक्रिया को उनकी सरकार ने कानूनी अनुमति भी दी थी।   

Tags:    

Similar News