Pakistan: सरकार गिरने के बाद भी पाकिस्तान में जारी है सियासी ड्रामा, राष्ट्रपति की जगह सीनेट स्पीकर ने मंत्रियों को दिलाई शपथ

Pakistan News: पाकिस्तान में आज शहबाज सरकार में शामिल हुए मंत्रियों का शपथग्रहण था। राष्ट्रपति की गैर मौजूदगी में मंत्रियों को सीनेट के चेयरमैन ने पद की शपथ दिलाई।;

Published By :  Shreya
Update:2022-04-19 16:14 IST

शहबाज शरीफ-आरिफ अल्वी (फोटो साभार- सोशल मीडिया)

Pakistan News: पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में इमरान सरकार (Imran Khan Government) के अपदस्थ होने के बाद भी सियासी ड्रामा थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। पाकिस्तान में बनी नई सरकार और राष्ट्रपति आरिफ अल्वी (Arif Alvi) के बीच रिश्ते सहज नहीं दिख रहे। दरअसल, पाकिस्तान में आज शहबाज सरकार (Shehbaz Sharif Government) में शामिल हुए मंत्रियों का शपथग्रहण (Oath Ceremony) था। लेकिन शपथग्रहण समारोह (Oath Taking Ceremony In Pakistan) से पहले राष्ट्रपति आरिफ अल्वी बीमारी की वजह बताते हुए छुट्टी पर चले गए। पाकिस्तान में मंगलवार को राष्ट्रपति की गैर मौजूदगी में शहबाज मंत्रिमंडल के 31 कैबिनेट और तीन राज्य मंत्रियों ने थपथ ली।

सीनेट के चेयरमैन सादिक संजरानी (Sadiq Sanjrani) ने 34 मंत्रियों और तीन सलाहकारों को शपथ दिलाई। पीपीपी सरकार (PPP Government) के दौरान पाकिस्तान की चर्चित विदेश मंत्री रहीं हिना रब्बानी खार (Hina Rabbani Khar) को शहबाज सरकार में राज्य मंत्री बनाया गया है। वहीं पीपीपी के वरिष्ठ नेता बिलावल भुट्टो (Bilawal Bhutto Zardari) को मंत्री नहीं बनाया गया है। उनके पार्टी के 9 सांसदों को मंत्री बनाया गया है। शहबाज सरकार में नए चेहरों पर अधिक भरोसा जताया गया है। 20 सांसद ऐसे हैं जिन्हें पहली बार मंत्री की कुर्सी मिली है।

आरिफ अल्वी (फोटो साभार- सोशल मीडिया)

राष्ट्रपति अल्वी का शपथग्रहण कराने से इनकार

पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) के करीबी माने जाने वाले पाकिस्तान के राष्ट्रपति आरिफ अल्वी नई सरकार से खुश नहीं बताए जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि बीते दिनों उन्होंने नई कैबिनेट (Pak New Cabinet) को शपथग्रहण कराने से इनकार कर दिया था। पाकिस्तानी मीडिया में दावा किया जा रहा है कि राष्ट्रपति संविधान का हवाला देकर शपथ दिलवाने से इनकार कर दिया। जबकि राष्ट्रपति भवन का कहना है कि राष्ट्रपति अल्वी की सेहत ठीक नहीं है, इसलिए वो छुट्टी पर चले गए हैं।

बता दें कि राष्ट्रपति आरिफ अल्वी शहबाज शरीफ को भी शपथ दिलाने से पहले अचानक बीमार पड़ गए थे। 10 अप्रैल को सरकार गिरने के बाद राष्ट्रपति भवन (Rashtrapati Bhavan) में नए प्रधानमंत्री का शपथग्रहण होना था। लेकिन अचानक राष्ट्रपति अल्वी का स्वास्थ्य बिगड़ गया और वो अस्पताल पहुंच गए। इसके बाद 11 अप्रैल को सीनेट के चेयरमैन सादिक संजरानी ने ही शहबाज शरीफ को प्रधानमंत्री पद की शपथ दिलाई थी। 

दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Tags:    

Similar News