इमरान ने पहनी पाकिस्तानी सलवार, तो बीवी ने कर दिया ये बुरा हाल

पाक पीएम इमरान खान अपने अमेरिकी दौरा से वापस आ चुके है लेकिन किसी ना किसी वजह से वह चर्चा का विषय बने हुए है। पीएम इमरान खान ने अमेरिका दौरे पर जिन कपड़ों को पहना था उनको लेकर अब विवाद खड़ा हो गया है।

Update:2019-07-28 17:07 IST

इस्लामाबाद: पाक पीएम इमरान खान अपने अमेरिकी दौरा से वापस आ चुके है लेकिन किसी ना किसी वजह से वह चर्चा का विषय बने हुए है। पीएम इमरान खान ने अमेरिका दौरे पर जिन कपड़ों को पहना था उनको लेकर अब विवाद खड़ा हो गया है।

बात करे तो पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार एक महंगे डिजाइनर स्टोर ने दावा किया है कि अमेरिका दौरे के लिए इमरान खान की पारम्परिक पाकिस्तानी पोशाक उनके यहां से बनवाई गई हैं। 'मोहतरम' नाम का यह स्टोर पाकिस्तान का सबसे महंगा स्टोर माना जाता है।

ये भी देखें:युवाओं के लिए सरकारी नौकरी का मौका, 1,60,000 पदों पर हो रही हैं भर्तियां

इस्लामाबाद के 'मोहतरम' स्टोर के अनुसार यहां से इमरान खान के लिए सात सलवार कमीज बनवाए गए हैं। इस स्टोर में एक सलवार कमीज सूट की कीमत काफी ज्यादा होती है और जैकेट का चार्ज अलग से लगता है।

दिलचस्प बात यह है कि प्रधानमंत्री इमरान खान की पत्नी ने इस पर दूसरा खुलासा किया है। इमरान के विशेष सहायक सैयद बुखारी ने बताया कि इमरान की पत्नी बुशरा बीबी ने खुद इन कपड़ों को खरीदा था और स्थानीय दर्जी से सिलवाया था जिसने बेहद कम पैसे लिए थे।

पीएम इमरान खान के विशेष सहायक सैयद बुखारी ने ट्वीट कर यह जानकारी दी। पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार 'मोहतरम' डिजाइनर स्टोर के दावे और इमरान की पत्नी के खुलासे से यह मामला पेचीदा हो गया है।

ये भी देखें:आतंकी खतरे के बाद जम्मू-कश्मीर में 10 हजार अतिरिक्त फोर्स तैनात, विपक्ष का विरोध

खान ने अमेरिकी दौरे पर राष्ट्रपति ट्रंप और अन्य अधिकारियों से मुलाकात के दौरान परंपरागत पाकिस्तानी सलवार कमीज और पेशावरी चप्पल पहनी थी। खान की अलग-अलग मुलाकातों में एक जैसी ही पोशाक अलग-अलग रंगों में नजर आई थी।

Tags:    

Similar News