Pak Protest : इस्लामाबाद बना जंग का मैदान, इमरान समर्थक और सेना आमने-सामने, बुशरा बीबी के बयान से लगी आग
Pakistan Protest : पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद जंग का मैदान बन चुकी है। यहां पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के समर्थक और जनरल आसिम की सेना आमने हैं।
Pakistan Protest : पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद जंग का मैदान बन चुकी है। यहां पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के समर्थक और जनरल आसिम की सेना आमने हैं। इमरान के समर्थकों ने सारे बैरीकेड तोड़ते हुए इस्लामाबाद में दाखिल हो चुके हैं। इस समय लड़ाई जोरों पर चल रही हैं। प्रदर्शनकारियों को पीछे धकेलने के लिए सेना ने आंसू गैस के गोले छोड़े हैं, इसके साथ लगातार पैलेट गन भी चलाए जा रहे हैं, लेकिन प्रदर्शनकारी पीछे हटने को तैयार नहीं हैं। इस्लामाबाद में हालात बेकाबू होते जा रहे हैं, प्रदर्शनकारी चाइना चौक पर पहुंच गए हैं। अभी भी प्रदर्शन जारी है।
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की जेल से रिहाई की मांग को लेकर उनके समर्थक बीते तीन दिनों से प्रदर्शन कर रहे हैं। ये प्रदर्शन पेशावर से शुरू हुआ था, जो राजधानी इस्लामाबाद तक पहुंच गया है। सरकार ने जब प्रदर्शनकारियों को रोकने की कोशिश की तो वह और उग्र हो गए हैं। इस समय इस्लामाबाद के हालात बद से भी बदतर हो गए हैं। पाकिस्तान सरकार ने दावा किया है इमरान के समर्थकों ने पाकिस्तानी सेना के तीन जवानों को कार से कुचलकर मार दिया है। इस्लामाबाद के डी चौक पर पुलिस, सेना और समर्थकों के बीच हिंसप झड़प हो रही हैं। इस दौरा प्रदर्शनकारी और सुरक्षाबलों के कई लोग भी घायल हुए हैं। वहीं, पाकिस्तान के गृहमंत्री ने हालात पर काबू पाने के लिए सुरक्षाकर्मियों को निर्देशित किया है।
बुशरा बीबी के बयान के बाद प्रदर्शनकारी हुए उग्र
पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पत्नी बुशरा बीबी ने ऐलान करते हुए कहा कि मैं डी चौक से वापस नहीं जाऊंगी, यदि किसी को लगता है कि मैं चली जाऊंगी, तो यह झूठ है। इसके साथ उन्होंने सरकार के साथ किसी भी तरह से बातचीत करने से इनकार कर दिया है। बुशरा बीबी के इस तल्खी भरे बयान के बाद उनके समर्थक और उग्र हो गए हैं। बताया जा रहा है कि बुशरा बीबी के बयान के बाद हिंसक झड़पें शुरू हो गई हैं।
प्रदर्शनकारियों ने निजी टीवी चैनलों के कार्यालयों में भी तोड़फोड़ की है, हालांकि सुरक्षाबलों ने किसी तरह से प्रदर्शनकारियों पर काबू कर लिया है। इस्लामाबाद में जहां पर प्रदर्शनकारी डटे हुए हैं, वहां पर कई देशों दूतावास भी बने हुए हैं। इस प्रदर्शन को लेकर हालात काफी खराब दिखाई दे रहे हैं, आम जनता को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ा रहा है। बताया जा रहा है कि ये जंग ताकत की है।