जैश-ए-मोहम्मद के मुख्यालय पर सुरक्षा कड़ी, लाइट न जलाने का फरमान

पुलवामा आतंकी हमले पर जिस तरह भारत ने जवाब दिया है, उससे डर कर पाकिस्तान ने आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर की सुरक्षा को कड़ा कर दिया है। बहावलपुर में प्रतिबंधित जैश मुख्यालय को पंजाब सरकार ने अपने कब्जे में ले लिया है।

Update: 2019-02-22 16:24 GMT

नई दिल्ली : पुलवामा आतंकी हमले पर जिस तरह भारत ने जवाब दिया है, उससे डर कर पाकिस्तान ने आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर की सुरक्षा को कड़ा कर दिया है। बहावलपुर में प्रतिबंधित जैश मुख्यालय को पंजाब सरकार ने अपने कब्जे में ले लिया है। सूत्रों के मुताबिक पाक सरकार को लगता है कि भारत के कमांडो घर में घुस कर मसूद को मार देंगे।

ये भी देखें : समारोह मे पुलिस अधिकारियों ने जमकर लगाए ठुमके, शर्मा उठी पुलवामा शहीदों की रूह

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पीएम इमरान खान ने ये निर्णय लिया है।

आपको बता दें, जैश मुख्यालय में इस समय 70 टीचर्स और 600 स्टूडेंट्स मौजूद हैं।



ये भी देखें : गिरफ्तार दो आतंकियों आतंकियों के मोबाइल से खुलेगी जैश-ए-मोहम्मद की साजिश

टेंशन में पाकिस्तान

पाकिस्तान आर्मी के कई अफसर नियंत्रण रेखा का दौरा कर हालात का जायजा ले रहे हैं।

पाक आर्मी ने अडवाइजरी जारी कर कहा कि टीचर्स और स्टूडेंट्स के साथ जनता रात के समय लाइट न जलाएं। नियंत्रण रेखा के पास पशुओं को न चराएं और सतर्क रहें।

Tags:    

Similar News