पकिस्तान में भी होगी नोटबंदी, 5000 के नोट होंगे चलन से बाहर

Update: 2016-12-20 01:10 GMT

इस्लामाबाद : भारत के पीएम नरेंद्र मोदी के साहसिक नोटबंदी के कदम को दुनिया भर से समर्थन मिल रहा है। वहीँ अब पड़ोसी देश पाकिस्तान में भी नोटबंदी की मांग तेजी पकड़ने लगी है। देश की संसद ने प्रस्ताव पारित कर 5000 के नोट बंद करने का प्रस्ताव बहुमत से पारित कर दिया है।

मुस्लिम लीग के सांसद उस्मान सैफउल्ला खान ने प्रस्ताव सीनेट में रखा जिसे उच्च सदन में बहुमत मिला। प्रस्ताव के समर्थन में दलील दी गयी कि बड़ा नोट बंद किए जाने से जनता में बचत की आदत को बढ़ावा मिलेगा और वो अपना पैसा बैंक में जमा करने लगेगी। इससे देश में चलने वाली समानांतर अर्थव्यवस्था पर भी नकेल कसी जा सकेगी।

वहीँ देश के कानून मंत्री जाहिद हामिद ने कहा इस नोटबंदी से बड़ी समस्या सामने आएगी। इसके बंद होने से लोग विदेशी मुद्रा रखने लगेंगे। आपको बता दें पाकिस्तान में इस समय 3.4 लाख करोड़ रुपये मूल्य के नोट चलन में हैं। इनमें से 1.02 लाख करोड़ रुपये पांच हजार के नोट के रूप में हैं। देश में नोटबंदी कबसे लागू होगी, इस बारे में अभी कोई अधिकारिक घोषणा नहीं की गयी है।

Tags:    

Similar News