इस्लामाबाद: पाकिस्तान के नवनियुक्त प्रधानमंत्री इमरान खान एक बार फिर देश की जनता और राजनीतिक विरोधियों के निशाने पर है। इस बार इमरान अपने कुत्ते की वजह से लोगो के गुस्से का शिकार बने है।
यह भी पढ़ें: चीन में तूफान ‘मैंगखुट’ ने दी दस्तक, हांगकांग में भारी बारिश
दरअसल, कुछ दिन पहले खबर आई थी कि इमरान अपने घर से दफ्तर प्लेन से आते-जाते है। इस पर पाकिस्तान सहित पूरी दुनिया में उनकी आलोचना हुई थी। अब खबर है कि उनका कुत्ता भी उनके साथ इस प्लेन में यात्रा करता है।
गौरतलब है कि,बढ़ते हुए कर्ज़ के कारण पाकिस्तान इन दिनों दिवालिया होने की कगार पर है। जिसको ध्यान में रखते हुए प्रधानमंत्री ने नया पाकिस्तान का नारा दिया था। जिसके तहत सभी सरकारी दफ्तरों में होने वाले फिजूलखर्चों में कटौती करने का आदेश दिया था। लेकिन इमरान के साथ उनके कुत्ते के भी सफर करने की खबर आने के बाद इमरान फिर से बैकफुट पर आ गये है।
अभी पाकिस्तान के राष्ट्रपति डा. आरिफ अल्वी भी अपने काफिलें के साथ 28-30 गाड़ियों को लेकर चलने के कारण लोगों की आलोचना का शिकार हुए थे। बाद में उन्होनें ट्वीट करके सफाई पेश की थी।