PepsiCo की CEO बोलीं- ट्रंप की जीत के बाद उनकी बेटियां और कर्मचारी डरे हैं

अमेरिकी चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप की जीत पर प्रतिक्रिया देते हुए पेप्सिको की सीईओ इंद्रा नूई ने कहा है कि हिलेरी क्लिंटन की हार के बाद उनकी बेटियां, गे वर्कर्स और अश्वेत कर्मचारी उदास हैं और अपनी सुरक्षा को लेकर डरे हुए हैं। उन्होंने इसे एक सीरियस कंसर्न बताया है। यह बातें इंद्रा नूई ने सोमवार को न्यूयॉर्क टाइम्स डीलबुक सम्मेलन के दौरान कहीं। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र की प्रक्रिया पूरी हुई। हमें साथ आना होगा और जीवन को चलते रहना होगा।;

Update:2016-11-15 17:45 IST

न्यूयॉर्क: अमेरिकी चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप की जीत पर प्रतिक्रिया देते हुए पेप्सिको की सीईओ इंद्रा नूई ने कहा है कि हिलेरी क्लिंटन की हार के बाद उनकी बेटियां, गे वर्कर्स और अश्वेत कर्मचारी उदास हैं और अपनी सुरक्षा को लेकर डरे हुए हैं। उन्होंने इसे एक 'सीरियस कंसर्न' बताया है। यह बातें इंद्रा नूई ने सोमवार को न्यूयॉर्क टाइम्स डीलबुक कांफ्रेंस के दौरान कहीं। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र की प्रक्रिया पूरी हुई। हमें साथ आना होगा और जीवन को चलते रहना होगा।

यह भी पढ़ें ... इस खिलाड़ी की ख़ूबसूरती के कायल हैं डोनाल्ड ट्रंप, कहा- दुनिया की सबसे सुंदर महिला

और क्या कहा इंद्रा नूई ने ?

-इंद्रा नूई ने कहा कि अमेरिका में हिलेरी क्लिंटन की हार और डोनाल्ड ट्रंप की जीत से उनकी बेटियां और पेप्सिको के कर्मचारियों बहुत निराशा हैं।

-उन्होंने कहा कि कंपनी के कर्मचारियों, विशेषकर अश्वेत कर्मचारियों के मन में ट्रंप के प्रेसिडेंट बनने से अमेरिका में अपनी सुरक्षा को लेकर बड़ा डर है।

-इंद्रा ने कहा कि उन्हें अपनी बेटियों और कर्मचारियों के कई प्रश्नों के जवाब देने पड़े।

-वे सभी रो रहे हैं। हमारे सारे कर्मचारी रो रहे हैं।

-इंद्रा ने कहा कि वे सभी यह पूछ रहे हैं कि क्या अश्वेत, महिलाएं और समलैंगिक समूह (एलजीबीटी) के लोग सुरक्षित हैं।

Tags:    

Similar News