PM Modi Europe Visit: रूस यूक्रेन युद्ध पर पीएम मोदी का बड़ा बयान, बोले तुरंत लागू हो युद्धविराम

PM Modi Europe Visit: पीएम मोदी आज नॉर्डिक देश डेनमार्क पहुंचे हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने यहां रूस-यूक्रेन युद्ध पर बड़ा बयान दिया है।

Published By :  Shreya
Update:2022-05-03 17:47 IST

पीएम नरेंद्र मोदी (फोटो साभार- ट्विटर)

PM Modi Europe Visit: द्वितीय विश्व युद्ध (Second World War) के बाद सबसे भीषण संकट का सामना कर रहे यूरोप की यात्रा पर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) आज नॉर्डिक देश डेनमार्क पहुंचे हैं। प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi News) ने यहां रूस-यूक्रेन युद्ध (Russia Ukraine War) पर बड़ा बयान दिया है। पीएम ने तत्काल दोनों देशों के बीच जारी जंग को रोकने की अपील की है। बता दें कि इससे पहले कल यानि सोमवार को पीएम मोदी जर्मनी में भी कह चुके हैं कि इस जंग का खामियाजा गरीब और विकाशसील देशों को अधिक भुगतना पड़ रहा है।

जंग का हो कूटनीतिक समाधान

यूरोप यात्रा के दूसरे दिन डेनमार्क पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी ने डेनिश पीएम मेटे फ्रेडरिकसन के साथ हरित रणनीतिक साझेदारी और द्विपक्षीय संबंध जैसे मुद्दों पर डेलिगेशन स्तर की बैठक की। इस दौरान रूस – यूक्रेन जंग के मसले पर भी चर्चा की गई। बैठक के बाद साझा प्रेस कांफ्रेंस में पीएम मोदी ने रूस – यूक्रेन युद्ध को रोके जाने की अपील की। उन्होंने कहा कि डेनमार्क की पीएम के साथ इस मुद्दे पर चर्चा हुई और दोनों देशों का मानना है कि रूस और यूक्रेन को बातचीत और कूटनीति के जरिए समस्या का समाधान करना चाहिए।

जर्मनी में भी उठाया था मुद्दा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूक्रेन संकट का मसला जर्मनी में भी उठाया था। उन्होंने कहा था कि हमने शुरूआत में ही दोनों देशों के बीच संघर्ष विराम का आह्वान किया और इस बात पर जोर दिया था कि विवाद सुलझाने का एकमात्र उपाय बातचीत ही है। युद्ध के कारण मची उथल- पूथल से आज तेल की कीमतें आसमान छू रही है। खाद्यान और खाद की कमी हो रही है। इससे दुनिया का हर परिवार प्रभावित हो रहा है। लेकिन सबसे अधिक खामियाजा विकाशसील और गरीब देशों को भुगतना पड़ रहा है।

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन दिनों यूरोप के जिन हिस्सों का दौरा कर रहे हैं वो रूस विरोधी देश हैं। रूस – यूक्रेन जंग में वो खुलकर यूक्रेन के साथ खड़े हैं। जर्मनी और फ्रांस तो यूक्रेन को हथियार भी मूहैया करा रहे हैं। लेकिन भारत ने अब तक इस मसले पर अपना रूख संतुलित रखा है। भारत ने रूस के खिलाफ सख्त स्टैंड लेने से बचते हुए दोनों देशों के बीच बातचीत और कूटनीति के जरिए समस्या का समाधान करने का हिमायती रहा है। पीएम मोदी अपने यूरोप यात्रा के दौरान जंग खत्म करने की अपील दोहराकर पश्चिम के देशों में युक्रेन संकट को लेकर भारत की स्थिति को और स्पष्ट करना चाहते हैं।

दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Tags:    

Similar News