PM Modi America visit: पीएम मोदी तीन दिन की यात्रा पर अमेरिका रवाना, क्वाड लीडर्स समिट में लेंगे भाग
PM Modi America visit: पीएम मोदी 22 September को न्यूयार्क में भारतीय समुदाय के लोगों को संबोधित करेंगे।;
PM Modi America visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका यात्रा के लिए रवाना हो गए है। पीएम अमेरिका की तीन दिन की यात्रा पर रहेंगे। अपनी इस यात्रा के दौरान पीएम मोदी वार्षिक क्वाड शिखर बैठक में भाग लेने के साथ ही संयुक्त राष्ट्र महासभा में समिट ऑफ द फ्यूचर को संबोधित करेंगे। पीएम मोदी शनिवार को यानी 21 सितंबर को डेलवेयर के विलमिंगटन में क्वाड लीडर्स समिट में भाग लेंगे। इस समिट की मेजबानी अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन करेंगे।
मंत्रालय के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी यात्रा के दूसरे दिन यानी 22 सितंबर को न्यूयॉर्क में भारतीय समुदाय के लोगों की एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। अमेरिका में नवंबर में राष्ट्रपति पद के चुनाव होने वाले हैं। ऐसे में पीएम मोदी की यह यात्रा काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है। पीएम मोदी की यात्री की जानकारी मंगलवार को भारतीय विदेश मंत्रालय ने थी।
ट्वीट कर दी जानकारी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिका यात्रा से पहले एक्स पर पोस्ट कर अपनी तीन दिन की अमेरिका यात्रा की जानकारी दी है। अपने पोस्ट में पीएम ने लिखा है कि आज, मैं अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन द्वारा उनके गृहनगर विलमिंगटन में होने वाले क्वाड शिखर सम्मेलन में भाग लेने और न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा में भविष्य के शिखर सम्मेलन को संबोधित करने के लिए संयुक्त राज्य अमेरिका की तीन दिन की यात्रा पर जा रहा हूं।
जुड़ने का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं
पीएम ने आगे लिखा है कि मैं क्वाड शिखर सम्मेलन के लिए अपने सहयोगियों राष्ट्रपति जो बाइडन, प्रधानमंत्री अल्बनीज और प्रधानमंत्री किशिदा के साथ शामिल होने के लिए काफी उत्सुक हूँ। उन्होंने पोस्ट में कहा है कि मैं भारतीय प्रवासियों और महत्वपूर्ण अमेरिकी व्यापारिक नेताओं के साथ जुड़ने का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं, जो प्रमुख हितधारक हैं और दुनिया के सबसे बड़े और सबसे पुराने लोकतंत्रों के बीच अनूठी साझेदारी को जीवंतता प्रदान करते हैं।