PM Modi UAE Visit: देश की मिट्टी की खुशबू लेकर आया हूं, भारतीय समुदाय से बोले पीएम मोदी
PM Modi UAE Visit: पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि भारत-यूएई दोस्ती जिंदाबाद। अलग-अलग जगह से आए लोगों के दिल जुड़े हैं।
PM Modi UAE Visit: शेख जायद स्टेडियम अबू धाबी में अहलन मोदी कार्यक्रम में जब पीएम मोदी पहुंचे तो वहां भारतीय समुदाय के लोगों ने उनका जोरदार स्वागत किया। जमकर मोदी-मोदी के नारे लगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिन के यूएई दौरे पर मंगलवार को अबू धाबी पहुंचे। पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि भारत-यूएई दोस्ती जिंदाबाद। अलग-अलग जगह से आए लोगों के दिल जुड़े हैं। यूएई में रहने वाले भारतीयों पर देश को गर्व है।
मैं संदेश लेकर आया हूं आपके 140 करोड़ भारतीय भाई बहनों का
यूएई में भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, ‘यह यादें जीवनभर मेरे साथ रहने वाली हैं। मेरे भाई और बहनों, मैं आज अपने परिवार के सदस्यों से मिलने आया हूं। समंदर पार जिस देश की मिट्टी में आपने जन्म लिया, मैं उस मिट्टी की खुशबू आपके लिए लेकर आया हूं। मैं संदेश लेकर आया हूं आपके 140 करोड़ भारतीय भाई बहनों का। यह संदेश है कि भारत को आप पर गर्व है। आप देश का गौरव हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारतीय समुदाय के बीच ‘अहलान मोदी‘ कार्यक्रम में पहुंचे थे। यह कार्यक्रम जायद सिटी स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित किया गया है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, आज अबू धाबी में आप लोगों ने नया इतिहास रच दिया है। आप लोग यूएई के कोने-कोने से आए और भारत के भी अलग-अलग राज्यों से आए। लेकिन, सबके दिल जुड़े हुए हैं। इस ऐतिहासिक स्टेडियम में हर धड़कन कह रही है, भारत-यूएई दोस्ती जिंदाबाद। हर सांस कह रही है, भारत-यूएई दोस्ती जिंदाबाद। हर आवाज कह रही है, भारत-यूएई दोस्ती जिंदाबाद।
यूएई के राष्ट्रपति मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान के साथ द्विपक्षीय बैठक के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रभावी भारतीय से मुलाकात करने पहुंचे। इस दौरान लोगों ने अहलान मोदी के नारे के साथ उनका स्वागत किया। अहलान अरबी भाषा का शब्द है। जिसका अर्थ हेलो या स्वागत होता है।
बोले-अंतरिक्ष में भी भारत-यूएई की दोस्ती का परचम
उन्होंने आगे कहा, ‘अब अबू धाबी में ये भव्य दिव्य मंदिर का लोकार्पण का ऐतिहासिक समय आ गया है। भारत-यूएई की दोस्ती जितनी जमीन पर मजबूत है, उतना ही उसका परचम अंतरिक्ष में भी लहरा रहा है। मैं अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष में समय बिताने वाले पहले यूएई के एस्ट्रोनॉट को बधाई देता हूं।
भारत और यूएई के रिश्ते मजबूत हुए- पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि एक भारत-श्रेष्ठ भारत की आपकी यह आवाज आज अबू धाबी से बाहर जा रही है। कहा, मेरे साथ शेख नाहयान भी मौजूद हैं। जो भारत और भारतीय समुदाय के अच्छे मित्र हैं। आज के इस शानदार आयोजन के लिए मैं शेख बिन जायद का आभार व्यक्त करता हूं। गर्मजोशी भरा यह समारोह उनके सहयोग के बिना संभव नहीं था।'
UAE का सर्वोच्च नागरिक सम्मान करोड़ों भारतीयों का सम्मान
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मुझे खुशी है कि हमें भी चार बार शेख नाहयान का भारत में स्वागत करने का अवसर मिला है। पहले वह गुजरात आए थे, तब लाखों लोग उनका आभार व्यक्त करने के लिए सड़क के दोनों ओर जमा हो गए थे। आप जानते हैं कि ये आभार किस लिए था। आभार इसलिए था कि वह जिस तरह यूएई में आप सभी का ध्यान रखते हैं, आपके हितों की चिंता करते हैं, ऐसा कम ही देखा गया है। पीएम मोदी ने कहा, यह भी मेरा सौभाग्य है कि यूएई ने मुझे अपना सर्वोच्च नागरिक सम्मान ऑर्डर ऑफ जायद से सम्मानित किया। यह सिर्फ मेरा सम्मान नहीं है बल्कि करोड़ों भारतीयों का सम्मान है, आप सभी का सम्मान है।