Modi-Trump Meet: पीएम मोदी के अमेरिकी दौरे पर भड़का पाकिस्तान, साझा बयान और फाइटर जेट के ऑफर पर लगी मिर्ची

Modi-Trump Meet: पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता शफाकत अली खान ने दोनों देशों की ओर से जारी साझा बयान को एकतरफा बताया है। उन्होंने कहा कि यह बयान पूरी तरह भ्रामक और राजनयिक मानदंडों के खिलाफ है।;

Written By :  Anshuman Tiwari
Update:2025-02-14 16:35 IST

Donald Trump and PM Modi  (photo: social media )

Modi-Trump Meet: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अमेरिका यात्रा को काफी कामयाब माना जा रहा है। पीएम मोदी की अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से हुई बातचीत से दोनों देशों के संबंध नई ऊंचाइयों पर पहुंच गए हैं। ट्रंप ने भारत को अत्याधुनिक लड़ाकू विमान एफ-35 बेचने की पेशकश की है। इसके साथ ही उन्होंने भारत के साथ अमेरिका का व्यापार बढ़ाने का भी संकल्प लिया है।

पीएम मोदी की ट्रंप से बातचीत के बाद भारत और अमेरिका की ओर से जारी साझा बयान में पाकिस्तान को आतंकवाद के मुद्दे पर नसीहत भी दी गई है। बयान में कहा गया है कि पाकिस्तान को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि उसकी जमीन का इस्तेमाल किसी दूसरे देश में आतंकी गतिविधियों को बढ़ाने के लिए नहीं होना चाहिए। अमेरिका की ओर से फाइटर विमान बेचने की पेशकश और इस साझा बयान को लेकर पाकिस्तान भड़क गया है। पाकिस्तान ने इस पर तीखी प्रतिक्रिया जताई है।

साझा बयान को भ्रामक और एकतरफा बताया

पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता शफाकत अली खान ने दोनों देशों की ओर से जारी साझा बयान को एकतरफा बताया है। उन्होंने कहा कि यह बयान पूरी तरह भ्रामक और राजनयिक मानदंडों के खिलाफ है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान इस बात को लेकर हैरान है कि उसके बलिदानों को नजरअंदाज करते हुए उसके लिए इस तरह का बयान जारी किया गया। उन्होंने कहा कि इस तरह के बयान से भारत के आतंकवाद को दिए जा रहे समर्थन को छिपाया नहीं जा सकता।

फाइटर विमान की पेशकश पर जताई चिंता

पाकिस्तान का कहना है कि वह अमेरिका की ओर से भारत को फाइटर विमान बेचने की पेशकश से काफी चिंतित है। उन्होंने कहा कि इस तरह के कदम से क्षेत्र में सैन्य असंतुलन बढ़ता है और रणनीतिक स्थिरता को चोट पहुंचती है। इससे क्षेत्र में स्थायी शांति के उद्देश्यों को हासिल करने में मुश्किलें पैदा होगी।

पाकिस्तान की यह प्रतिक्रिया ट्रंप की ओर से किए गए ऑफर के बाद आई है। ट्रंप ने मोदी के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि इस वर्ष से हम भारत के साथ कई अरब डॉलर की सैन्य बिक्री को बढ़ाएंगे। उन्होंने कहा कि हम भारत को अत्याधुनिक लड़ाकू विमान एफ-35 की आपूर्ति करने की दिशा में कदम बढ़ा रहे हैं।

साझा बयान में पाकिस्तान को कड़ा संदेश

इसके अलावा पाकिस्तान को दोनों देशों की ओर से जारी किया गया साझा बयान भी काफी नागवार गुजरा है। साझा बयान में कहा गया है कि पाकिस्तान को 26/11 और पठानकोट हमले के गुनहगारों को न्याय के कटघरे में लाना चाहिए। इसके साथ ही पाकिस्तान को अपनी जमीन का इस्तेमाल आतंकी गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए नहीं करना चाहिए।

बयान में आतंकवाद के वैश्विक संकट से लड़ने पर जोर दिया गया है। इसके साथ ही यह भी कहा गया है कि दुनिया भर में आतंकवादियों के छिपने के सुरक्षित अड्डों को पूरी तरह खत्म किया जाना चाहिए। अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने यह भी कहा है कि भारत और अमेरिका पहले की तरह इस्लामी आतंकवाद को खत्म करने के लिए मिलकर काम करते रहेंगे। अमेरिका के साथ भारत की मजबूत होती इस दोस्ती देखकर पाकिस्तान को मिर्ची लग गई है।

Tags:    

Similar News