ASEAN-INDIA Summit: प्रवासी भारतीयों ने PM मोदी का किया जोरदार स्वागत, बोले- वन अर्थ, वन फैमिली हमारा मंत्र

ASEAN-INDIA Summit: पीएम मोदी ने जकार्ता में समिट को संबोधित करते हुए कहा कि भारत के लिए एक्ट ईस्ट नीति काफी अहम है। उन्होने कहा कि भारत और आसियान के बीच लगातार सहयोग बढ़ रहा है।;

Update:2023-09-07 13:09 IST
पीएम नरेंद्र मोदी ( सोशल मीडिया)

ASEAN-INDIA Summit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार (7 सितंबर) को आसियान-भारत सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए इंडोनेशिया के जकार्ता पहुंचे। भारतीय समुदाय ने जकार्ता हवाई अड्डे पर पीएम मोदी का जोरदार स्वागत किया। पीएम मोदी के स्वागत के लिए सिर्फ बड़े ही नहीं, बल्कि बुजुर्ग और बच्चे भी एकत्रित हुए और सभी ने मोदी-मोदी, वंदेमातरम और भारत माता की जय के जयकारे लगाए। पीएम मोदी ने प्रवासी भारतीयों ने मुलाकात की और हाथ हिलाकर अभिवादन भी किया। इसके बाद पीएम मोदी आसियान भारत समिट में शामिल हुए और समिट को संबोधित भी किया।

हमें हर क्षेत्र में मिलकर काम जरुरत: पीएम मोदी

पीएम मोदी ने जकार्ता में समिट को संबोधित करते हुए कहा कि भारत के लिए एक्ट ईस्ट नीति काफी अहम है। उन्होने कहा कि भारत और आसियान के बीच लगातार सहयोग बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि वन अर्थ, वन फैमिली हमारा मंत्र है। हमें हर क्षेत्र में मिलकर काम करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि आसियान मायने रखता है क्योंकि यहां हर किसी की आवाज सुनी जाती है और आसियान विकास का केंद्र है। आसियान वैश्विक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। पीएम मोदी ने कहा कि पिछले साल हमने भारत-आसियान मैत्री दिवस मनाया और इसे व्यापक रणनीतिक साझेदारी का रूप दिया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हमारी (भारत-इंडोनेशिया) साझेदारी चौथे दशक में पहुंच गई है। इस शिखर सम्मेलन की सह अध्यक्षता करना मेरे लिए सम्मान की बात है। मैं इस शिखर सम्मेलन के आयोजन के लिए इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो का बधाई देना चाहता हूं। आसियान भारत की एक्ट ईस्ट पॉलिसी का केंद्रीय स्तंभ है। भारत की हिंद-प्रशांत पहल में भी आसियान क्षेत्र का प्रमुख स्थान है। वैश्विक अनिश्चितताओं के माहौल में भी हर क्षेत्र में हमारे आपसी सहयोग में लगातार प्रगति हो रही है। वैश्विक विकास में आसियान क्षेत्र की अहम भूमिका है। 21वीं सदी एशिया की सदी है। मुझे विश्वास है कि आज हमारी बातचीत से भारत और आसियान क्षेत्र के भावी भविष्य को और सुदृढ़ बनाने के लिए नए संकल्प लिए जाएंगे।

Tags:    

Similar News