Live | PM मोदी के नेतृत्व में 180 देशों के लोगों ने किया योग, बोले- ये कॉपीराइट-पेटेंट फ्री है...गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज

International Yoga Day 2023 : संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में प्रधानमंत्री मोदी का योग कार्यक्रम पूरा हो गया। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि, योग भारत से आया है। लेकिन, इस पर कॉपीराइट नहीं है। योग का पेटेंट भी नहीं होता। मतलब सभी इसका इस्तेमाल बेहतर जीवन के लिए कर सकते हैं। कार्यक्रम का नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी दर्ज हो गया है।;

Update:2023-06-21 17:42 IST
PM मोदी के नेतृत्व में UN HQ में योग (Social Media)

International Yoga Day 2023 Live Update: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने तीन दिवसीय अमेरिकी दौरे पर हैं। पीएम मोदी बुधवार (21 जून) को संयुक्त राष्ट्र (UN) के मुख्यालय पहुंचे। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर 180 देशों के लोगों के साथ उन्होंने योग किया। वैश्विक समुदाय के साथ योग करने का उनका पहला अनुभव बेहतर रहा। संयुक्त राष्ट्र की ओर से आयोजित इस योग कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा यूएन जनरल असेंबली के अध्यक्ष कसाबा कोरोसी (Casaba Korosi), अमेरिका के राजनीतिज्ञ और भारतीय-अमेरिकी समुदाय के अलग-अलग क्षेत्रों से आने वाले लोग शामिल हुए।

महात्मा गांधी की मूर्ति पर पुष्प अर्पित करने के बाद उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित किया। प्रधानमंत्री मोदी ने संबोधन में कहा, 'योग भारत से आया है। ये बहुत पुरानी परंपरा है। योग कॉपीराइट, पेटेंट और रॉयल्टी से फ्री है। उन्होंने कहा, योग आपकी आयु, लिंग और फिटनेस स्तर के अनुकूल है। योग पोर्टेबल है।' अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर यूएन मुख्यालय में हुए कार्यक्रम का नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी दर्ज हो गया है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस (International Yoga Day) पर संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में योग सत्र का नेतृत्व किया। न्यूयॉर्क में भारतीय समुदाय के सदस्यों ने 'मोदी-मोदी' और 'नरेंद्र मोदी जिंदाबाद' तथा 'भारत माता की जय' के नारे लगाए। इससे पहले, अपने वीडियो संदेश में पीएम मोदी ने कहा, 'योग एक विचार था, जिसे आज दुनियाभर ने अपनाया है। आज योग 'ग्लोबल स्पिरिट' (Global Spirit) बन गया है। योग ने हमेशा ही जोड़ने का काम किया।'

Tags:    

Similar News