ईस्टर के मौके पर श्रीलंका में हुए हमले को पोप ने बताया 'क्रूर हिंसा'

पोप फ्रांसिस ने रविवार को ईस्टर के मौके पर श्रीलंका में हुए हमले को ‘क्रूर हिंसा’ करार दिया और प्रभावित लोगों के लिए प्रार्थना की। फ्रांसिस ने अपने पारंपरिक ईस्टर संडे भाषण में इस हमले को लेकर अपील भी की।

Update: 2019-04-21 13:15 GMT

कोलंबो: पोप फ्रांसिस ने रविवार को ईस्टर के मौके पर श्रीलंका में हुए हमले को ‘क्रूर हिंसा’ करार दिया और प्रभावित लोगों के लिए प्रार्थना की। फ्रांसिस ने अपने पारंपरिक ईस्टर संडे भाषण में इस हमले को लेकर अपील भी की। श्रीलंका में हुए हमले में 160 से अधिक लोगों की जान चली गयी।

यह भी पढ़ें...मोदी ने लोगों से आतंकवाद के खात्मे के लिए BJP को वोट देने की अपील की

उन्होंने सेंटर पीटर्स बैसिलिका में अपने संबोधन में कहा, ‘‘प्रार्थना के लिए एकत्र हुए लोगों और निशाना बनाये गये ईसाई समुदाय तथा ऐसी हिंसा के शिकार सभी लोगों के लिए मैं अपनी हार्दिक संवेदना प्रकट करता हूं।’’

यह भी पढ़ें...गोरखपुर: सांतवे चरण के नामंकन की कल से होगी शुरुआत, तैयारियां पूरी

उन्होंने कहा, ‘‘दुखद तरीके से मारे गये सभी लोगों के परिजनों के प्रति मैं संवेदनाएं व्यक्त करता हूं। मैं घायलों और इस भयावह घटना के फलस्वरूप पीड़ित सभी लोगों के लिए प्रार्थना करता हूं।’’

एपी

Tags:    

Similar News