PM मोदी के फैसले का पाक में दिखा असर, अब वहां भी बंद होंगे 5000-1000 के नोट

Update:2016-11-11 13:42 IST

इस्लामाबादः ब्लैकमनी और जाली नोटों के खिलाफ पीएम मोदी ने देश में स्वच्छता की झाडू चलाई है, लेकिन इसका असर भारत के पड़ोसी देश में देखने को मिल रहा है। पाक में भी अब बड़े नोटों को बंद करने की तैयारी शुरू कर दी गई है।

बता दें की पाक पीपुल्स पार्टी के सीनेटर उस्मान सैफुल्ला खान ने संसद में 5000-1000 के नोट बंद करने का प्रस्ताव रखा है। जाली नोटों पर काबू करने के लिए पाक के हुक्मरान इस तैयारी में लगे हैं।

पाक में इसका ऐलान ऐसे वक्त पर हुआ जब भारत में भ्रष्टाचार और जाली नोटों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। पीएम नरेंद्र मोदी ने बीते 8 नवंबर को रात 8 बजे राष्ट्र के नाम संदेश में 500-1000 के पुराने नोट बंद किए जाने का ऐलान किया था। भारत सरकार ने काले धन और जाली नोटों पर अंकुश लगाने के लिए यह कड़ा फैसला लिया है।

 

Tags:    

Similar News