24 सितंबर को बाइडन और मोदी करेंगे द्विपक्षीय वार्ता, इन मुद्दों पर होगी चर्चा

क्वाड समिति शुरू होने से पहले 24 सितंबर को पीएम नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति जो बाइडेन के बीच में द्विपक्षीय मुलाकात भी होगी। इस बात की घोषणा व्हाइट हाउस की तरफ से की गई।;

Newstrack :  Newstrack - Network
Published By :  Deepak Kumar
Update:2021-09-21 07:13 IST

राष्ट्रपति जो बाइडेन और पीएम नरेंद्र मोदी। (Social Media)

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden ) और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) 24 सितंबर को द्विपक्षीय बैठक में हिस्सा लेंगे। इस बात की घोषणा व्हाइट हाउस की तरफ से की गई। बता दें कि 24 सितंबर को व्हाइट हाउस में क्वाड देशों की पहली व्यक्तिगत तौर पर मुलाकात होने वाली है। राष्ट्रपति जो बाइडन के लिए यह पहला मौका होगा जब वह व्हाइट हाउस में पहली बार क्वाड देशों (Quad Countries) के लीडर्स को संबोधित करेंगे।

जानकारी के अनुसार क्वाड समिति शुरू होने से पहले पीएम नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति जो बाइडेन के बीच में द्विपक्षीय मुलाकात भी होगी। सूत्रों के अनुसार यह भी माना जा रहा है कि क्वाड बैठक से एक दिन पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जापान, ऑस्ट्रेलिया के नेताओं से मुलाकात कर सकते हैं। वाशिंगटन में मोदी की राष्ट्रपति जो बाइडन और आस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन की अलग द्विपक्षीय वार्ता होने की उम्मीद है।

इन चुनौतियों पर चर्चा किए जाने की संभावना

क्वाड नेताओं की उपस्थिति में होने वाली इस बैठक में मुक्त तथा समावेशी हिन्द प्रशांत, अफगानिस्तान संकट सहित विश्व की समसामयिक चुनौतियों पर चर्चा किए जाने की संभावना है। विदेश मंत्रालय ने एक बयान में बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 25 सितंबर को न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा (यूएनजीए) के 76वें सत्र के एक उच्च स्तरीय खंड को भी संबोधित करने का कार्यक्रम है। पिछली बार मोदी ने सितंबर 2019 में अमेरिका की यात्रा की थी। तब उन्होंने तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ ह्यूस्टन में 'हाउडी मोदी' कार्यक्रम में हिस्सा लिया था।

अफगानिस्तान भी अहम मुद्दा

मंत्रालय ने बयान में कहा कि प्रधानमंत्री 24 सितंबर को अमेरिका के वाशिंगटन डीसी में ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन, जापान के प्रधानमंत्री योशीहिदे सुगा और अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन के साथ क्वाड नेताओं के शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। इस दौरान अफगानिस्तान के मुद्दे पर भी चर्चा होने की संभावना है। बयान में बताया गया कि ये नेता 12 मार्च को ऑनलाइन हुए शिखर सम्मेलन के बाद हुई प्रगति की समीक्षा करेंगे और साझा हित के क्षेत्रीय मुद्दों पर चर्चा करेंगे। मंत्रालय ने कहा कि कोविड-19 वैश्विक महामारी से निपटने के उनके प्रयासों के तौर पर, वे क्वाड टीकाकरण पहल की समीक्षा करेंगे, जिसकी घोषणा मार्च में की गई थी।

ये देश होंगे शामिल

उल्लेखनीय है कि क्वाड समूह में अमेरिका, भारत, आस्ट्रेलिया और जापान शामिल हैं। अमेरिका क्वाड समूह की बैठक कर रहा है जिसमें समूह के नेता हिस्सा लेंगे। इसके जरिये अमेरिका हिन्द प्रशांत क्षेत्र में सहयोग और समूह के प्रति उसकी प्रतिबद्धता को प्रदर्शित करने का मजबूत संकेत देना चाहता है। मार्च में अमेरिकी राष्ट्रपति ने क्वाड देशों के नेताओं की पहली शिखर बैठक डिजिटल माध्यम से आयोजित की थी और लोकतांत्रिक मूल्यों के आधार पर मुक्त एवं समावेशी हिन्द प्रशांत क्षेत्र को लेकर प्रतिबद्धता प्रकट की थी। इसका परोक्ष संदेश चीन को लेकर था।

Similar News