बगदाद में अमेरिकी दूतावास के पास गिरा रॉकेट, जांच शुरू
इराक की राजधानी बगदाद के बेहद सुरक्षित क्षेत्र ग्रीन जोन में रात एक रॉकेट गिरा। घटनास्थल से अमेरिकी दूतावास मुश्किल से एक मील दूर स्थित है। इराक की सेना के एक प्रवक्ता ने इसकी जानकारी दी।
पूर्वी बगदाद ईरान समर्थित शिया लोगों का गढ़ है।
बगदाद : इराक की राजधानी बगदाद के बेहद सुरक्षित क्षेत्र ग्रीन जोन में रात एक रॉकेट गिरा। घटनास्थल से अमेरिकी दूतावास मुश्किल से एक मील दूर स्थित है। इराक की सेना के एक प्रवक्ता ने इसकी जानकारी दी। वहीं, इराक की सरकारी न्यूज एजेंसी ने बताया कि अचानक हुए इस हमले में किसी की भी जान नहीं गयी।
ये भी देखें : क्या लिखेंगे नई कहानी, इफ्तार पर बिलावल भुट्टो से मिलीं मरियम नवाज
यह हमला ऐसे समय हुआ है जब क्षेत्र में ईरान और अमेरिका के बीच तनाव चरम पर है। इसी तनाव के मद्देनजर अमेरिका ने इराक स्थित अपने राजनयिक केंद्रों से गैर-जरूरी कर्मचारियों को वापस आने का आदेश दिया है।
ये भी देखें : सुखबीर बादल की बेटी ने पहली बार वोट किया और हो गया कांड
एसोसिएटेड प्रेस के संवाददाता ने टिगरिस नदी के पूर्वी क्षेत्र की तरफ धमाके की आवाज सुनी। इराक की सेना के प्रवक्ता ब्रिगेडियर जनरल याह्या रसूल ने एसोसिएटेड प्रेस को बताया कि कात्युशा रॉकेट एक अज्ञात सिपाही की प्रतिमा के पास गिरा। उन्होंने कहा कि सेना घटना की जांच कर रही है। रॉकेट पूर्वी बगदाद से दागे जाने का अनुमान है।