मर गए 1,254 लोग: सिर्फ 24 घंटे में बिछी लाशें, कांप उठी पूरी दुनिया, सामने आए 37,156 कोरोना मामले
Russia Coronavirus Update: रूस ने पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के चलते हुई 1,254 मौतें देश में कोरोना महामारी की शुरुआत के बाद से अबतक की 24 घंटे हुई मौतों की सबसे अधिक संख्या है।;
Russia Coronavirus Update: रूस सरकार ने शुक्रवार को देश में दोबारा तेज़ी से फैल रही कोरोना महामारी पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए बतयां कि पिछले 24 घंटों में देश में कुल 37,156 नए कोविड 19 मामलों की पुष्टि हुई है जिसके चलते देश में कुल कोविड 19 से संक्रमित मरीजों की संख्या 9,257,068 के विशाल आंकड़े पर पहुंच गई है। वहीं देश में कोविड 19 संक्रमण के चलते पिछले 24 घंटे में 1,254 मौतों की भी पुष्टि हुई है जिसके पश्चात देश में कोरोना संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या 260,335 के आंकड़े पर पहुंच गई है।
रूसी सरकार के संबंधित अधिकारी ने इस विषय में अतिरिक्त जानकारी साझा करते हुए बताया कि-"बीते दिन रूस के 85 क्षेत्रों में कोविड 19 के कुल 37,156 नए मामलों की पुष्टि हुई है, जिसमें क्लीनिकल लक्षणों के बिना के 2,439 मामले शामिल हैं तथा रूस में रोजाना के कोविड 19 संक्रमितों की वृद्धि दर गिरकर 0.4% हो गई।"
रूस में कोरोना से हाहाकार (Russia Coronavirus)
देश में पिछले 24 घंटे में कुल प्राप्त संक्रमण मामलों में रूस की राजधानी मॉस्को में कुल 3,371 नए कोविड 19 मामले दर्ज किए गए हैं तथा इसके अतिरिक्त रूस के अन्य शहर क्षेत्र सेंट पीटर्सबर्ग में 2,714 नए कोविड 19 मामलों की पुष्टि हुई है।
इसी बीते 24 घंटों में रूस में 36,004 मरीज कोरोना संक्रमण से पूर्ण रूप से ठीक भी हुए है और उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी है। देश में अबतक कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की कुल संख्या 79,56,254 है।
रूस ने पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के चलते हुई 1,254 मौतें देश में कोरोना महामारी की शुरुआत के बाद से अबतक की 24 घंटे हुई मौतों की सबसे अधिक संख्या है। वहीं आंकड़ों की माने तो रूस में 2.83 प्रतिशत कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की अबतक मृत्यु हो चुकी है।
एक दिन में इस व्यापक संख्या में कोरोना से मौतें वाकई में देश की सरकार के लिए चिंता का सबब है। देश में एक बार फिर अपने पैर पसार रही कोरोना महामारी से निपटने के लिए रूसी सरकार ने जल्द से जल्द उचित कदम उठाने की बात कही है।
विशेष रूप से पिछले 24 घंटों में देश की राजधानी मॉस्को में 95, सेंट पीटर्सबर्ग में 77, क्रास्नोडार में 69, पर्म में 43, स्टावरोपोल में 42 वहीं निज़नी नोवगोरोड कुल 41 लोगों की कोरोना संक्रमण के चलते मृत्यु हो गयी है।
russia coronavirus , russia coronavirus cases, coronavirus cases by country, russia coronavirus update, russia coronavirus lockdown, russia travel restrictions, russia coronavirus news, russia coronavirus latest news, russia coronavirus news today, russia herd immunity, russian covid vaccine name, russia coronavirus variant, russia delta variant, russian variant, russia coronavirus cases today in hindi, russia coronavirus cases live