रूस-यूक्रेन में तबाही: धमाकों से कांपा देश, मारे गए इतने लोग, भेजे जा रहे खूनी टैंक

Russia Ukraine war : रूसी राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन के आदेश पर रूसी सेना ने यूक्रेन पर हमला बोल दिया है।

Report :  Rajat Verma
Published By :  Ragini Sinha
Update:2022-02-24 13:34 IST

रूस-यूक्रेन में तबाही: धमाकों से कांपा देश, मारे गए इतने लोग (Twitter)

Russia vs Ukraine War : रूस द्वारा यूक्रेन पर हमले की घोषणा के बाद से रूस-यूक्रेन संकट बेहद ही गहरा गया है। इस मामले में अब कोई भी शांतिपूर्वक वार्ता और अन्य प्रकार से हल निकलने के आसार समाप्त हो चुके हैं। रूसी राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन के आदेश पर रूसी सेना ने यूक्रेन पर हमला बोल दिया है तथा इसी के अनुरूप यूक्रेन की राजधानी कीव के साथ ही यूक्रेन के 11 शहरों पर हमला हो चुका है।

इस हमले के साथ ही एक हालिया जानकरी के मुताबिक रूसी सेना ने कार्यवाही को आगे बढ़ाते हुए यूक्रेन के दो गावों पर कब्ज़ा जमा लिया है। अभी तक की जानकारी के मुताबिक रूस समर्थित अलगाववादियों ने यह दावा किया कि रूसी सेना ने यूक्रेन के लुहान्स्क (Luhansk) क्षेत्र में शचस्तिया (Shchastia) और स्टैनित्सिया लुहान्स्का (Stanytsia Luhanska) के गावों पर कब्जा हासिल कर लिया है।

इस जानकरी के सामने आने के साथ ही यह संकट अब और भी तेजी से गहराता नज़र आ रहा हैं तथा अब रूसी सैनिकों और सेना द्वारा आगे और भी खतरनाक हमले करने और हमलों के चलते यूक्रेनी ज़मीन पर अधिग्रहण करने के आसार जन्म ले रहे हैं।

बेलारूस भी शामिल

एक प्राप्त जानकारी के मुताबिक बेलारूस भी रूसी सेना का साथ देने के साथ अपनी सेना और अन्य सहायता उप्लब्ध करा रहा है। कुछ रिपोर्ट की मानें तो गुरुवार को यूक्रेन की राजधानी कीव समेत अन्य जगहों पर हुए रूसी हमले की शुरुआत बेलारूस सीमा के भीतर से की गई है। आपको बता दें कि बीते कुछ दिनों पूर्व ही रूसी सेना ने बेलारूस में अपने हथियारों और मिसाइलों का भी परीक्षण किया था। इसी के मद्देनज़र विदेशी मीडिया में एक वीडियो जारी किया है जिसमें बेलारूस की सीमा से होकर यूक्रेन जाते हुए टैंकर को दिखाया गया है।

Tags:    

Similar News