Russia Ukraine War : खूबसूरत महिला यूक्रेनी सैनिक ने सबको चौंकाया, जानें कैसे बनी सैन्य बल का हिस्सा

Russia Ukraine war : रूस और यूक्रेन विवाद के बीच इंटरनेट पर हथियारों से लैश एक 38 वर्षीय यूक्रेनी महिला सैनिक की तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है।

Report :  Rajat Verma
Published By :  Ragini Sinha
Update:2022-02-25 10:40 IST

कौन है युक्रेन की ये खूबसूरत महिला सैनिक (Social Media)

Russia Ukraine War : रूस-यूक्रेन विवाद (Russia Ukraine war) तेजी से बढ़ते हुए युद्ध का रूप ले चुका है। बीते दिन से लगातार रूस द्वारा यूक्रेन (Russia Attack ukraine) पर हमला किया जा रहा है। ऐसे में रूस के मुकाबले यूक्रेन थोड़ा कमज़ोर नज़र आ रहा है, इसका एक असल कारण रूस की सैन्य क्षमता का यूक्रेन की तुलना में कहीं अधिक बेहतर होना है। इस युद्ध में अबतक करीब 137 लोगों की मौत (137 people died) हो चुकी है, जो कि बेहद ही भयावह आंकड़ा है। 

महिला सैनिक की तस्वीर वायरल

एक ओर बीते दिन से इंटरनेट पर तेजी से हमले, धमाके, लड़ाकू विमान और टैंकर की तस्वीरें दिखाई पड़ रही हैं, तो वहीं दूसरी तरफ हथियारों से लैश एक 38 वर्षीय यूक्रेनी महिला सैनिक की तस्वीर भी तेजी से वायरल हो रही है। तस्वीर के सामने आने के साथ ही लोग इसे लेकर यह जानना चाहते हैं कि यह महिला कौन है और सेना में क्यों भर्ती हुई, इत्यादि। 

कौन है हथियार से लैश महिला

तस्वीरों में देखी जा सकती 38 वर्षीय महिला का नाम अलीसा है, जो कि यूक्रेन की रिज़र्व सैन्य बल का हिस्सा है। अलीसा यूक्रेन की राजधानी कीव की रहने वाली है और वह साइबर सुरक्षा विभाग के अंतर्गत बतौर मीडिया रिलेशन स्पेशलिस्ट काम करती हैं। इसके अतिरिक्त अलीसा ने 1 साल के अंतराल में शूटिंग और लड़ाई की स्थिति उत्पन्न होने पर सभी संबंधित युद्ध कौशल का प्रशिक्षण ले रखा है।

अलीसा का एक बेटा भी है

आपको बता दें कि अलीसा उन चंद महिलाओं में से एक हैं यूक्रेनी सेना में पुरुषों की तुलना में उनके कंधे से कंधा मिलाकर चल रही है। अलीसा ने यूक्रेन और रूस की मौजूदा स्थिति पर कहा है कि वह बिल्कुल भी नहीं चाहती हैं कि दोनों देशों के बीच युद्ध हो और वह अपनी युद्ध कौशल का प्रमाण ऐसी परिस्थितियों में दें। अलीसा का एक 7 वर्षीय बेटा भी है।

Tags:    

Similar News