Ukraine Alert: यूक्रेन पर बड़ा हमले की तैयारी में रूस, कीव समेत कई शहरों में अलर्ट
Russia Ukraine War : रूस-यूक्रेन युद्ध के शुरू होने के करीब 60 दिन बीत जाने के बाद एक बार फिर रूस की ओर से यूक्रेन पर बड़े हवाई हमले की तैयारी हो रही हैं।
Russia Ukraine Conflict : रूस यूक्रेन के बीच युद्ध को आज 2 महीने से भी अधिक का वक्त हो गया है। इस बीच रूसी सेना को यूक्रेनियन आर्मी (Ukrainian army) ने जमकर टक्कर दिया है। हालांकि इस युद्ध के कारण रूसी सेना (Russian army) के बमबारी से यूक्रेन के कई शहर पूरी तरह तबाह हो चुके हैं। एक तरफ जहां रूस ने हवाई हमले कर यूक्रेन के कई शहरों को पूरी तरह उजाड़ दिया है, वहीं दूसरी ओर यूक्रेनियन आर्मी ने रूस की सेना द्वारा कब्जा किए गए कई शहरों को वापस से अपने कब्जे में ले लिया है। माना जा रहा कि इस युद्ध में रूस भारी संख्या में अपने कई सैन्य उपकरणों तथा सैनिकों को गवा चुका है। इसी बीच आज एक बार फिर यूक्रेन में कीव, चेर्निहाइव सहित कई शहरों में हवाई हमले की चेतावनी दी गयी है।
पुतिन से मिल सकते हैं यूएन के चीफ
कल मंगलवार 26 अप्रैल को संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस रूस दौरे पर जा रहे हैं। इस दौरान यूएन चीफ रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात करेंगे। माना जा रहा है कि इस मीटिंग में रूस यूक्रेन युद्ध को लेकर संयुक्त राष्ट्र के चीफ यूक्रेन के पक्ष में होकर रूप से युद्ध रोकने की बात कह सकते हैं।
बता दें संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस आज से तुर्की, मास्को और कीव के दौरे पर हैं। हालांकि यूएन चीफ कल सबसे पहले रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात करेंगे। इस मुलाकात को लेकर जेलेंस्की ने या उम्मीद जताई है कि वह अपने मीटिंग में रूस के समर्थन में बात करेंगे। अपने रूस दौरे के बाद 28 अप्रैल को संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की से मुलाकात करेंगे।
यूक्रेन ने रखा बातचीत का प्रस्ताव
एक और रूस यूक्रेन के कई शहरों में अभी भी लगातार हमले किए जा रहा है। तो दूसरी ओर यूक्रेन की ओर से रूस के साथ बातचीत का प्रस्ताव रखा गया है। जेलेंस्की के सलाहकार ने बताया कि मारियोपोल प्लांट के पास बातचीत के लिए रूस को प्रस्ताव भेजा गया है। हालांकि मैसेजिंग ऐप के जरिए भेजे गए प्रस्ताव का रूस की ओर से अब तक कोई जवाब नहीं आया है।
हाल ही में रूस की ओर से यूक्रेन के खर्कीव में जमकर गोलीबारी की गई इस गोलीबारी में दो लोगों की मौके पर मौत हो गई। वहीं 14 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हालांकि यूक्रेन की सेना ने रूसी सेना को करारा टक्कर देते हुए खार की में आगे बढ़ने से रोक लिया।