रियादः बेरोजगार हुए हजारों भारतीयों की मदद के लिए सऊदी अरब तैयार हो गया है। इसमें उनकी मुफ्त भारत वापसी और बकाया भुगतान शामिल है। विदेश राज्य मंत्री वीके सिंह ने सऊदी सरकार को इस बारे में तफसील से बताया था। जिसके बाद वहां की सरकार ने ये कदम उठाया।
सऊदी अरब गए हैं वीके सिंह
-विदेश राज्य मंत्री ने सऊदी अरब के श्रम मंत्री मुफरेज-अल-हकबानी से बातचीत की।
-मुफरेज ने इस पर करीब 7 हजार भारतीयों की मदद करने का वादा किया है।
-सऊदी अरब सरकार इन भारतीयों को दूसरी कंपनी में ट्रांसफर करने पर भी राजी है।
-ये भारतीय आर्थिक मंदी की वजह से नौकरी गंवा चुके हैं और कैंपों में रह रहे हैं।
मुश्किल में हैं भारतीय
-वीके सिंह भारतीयों को वतन वापस लाने के लिए तौर-तरीकों को अंतिम रूप दे रहे हैं।
-मुश्किल में घिरे भारतीयों के पास खाने के लिए भी पैसे नहीं हैं।
-भारतीयों को सऊदी अरब ने तुरंत अपने प्रायोजक (कफाला) और घर बदलने की मंजूरी दे दी है।
-कफाला व्यवस्था के तहत बॉस की मंजूरी के बगैर कर्मचारी नौकरी नहीं बदल सकते।