सऊदी अरब के विदेश मंत्री अब्देल अल-जुबेर आज आएंगे भारत

सऊदी अरब के विदेश राज्य मंत्री अब्देल अल-जुबेर सोमवार को भारत दौरे पर आयेंगे। वह इस्लामाबाद से यहां पहुंचेगे। वह विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से बातचीत करेंगे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे। जुबैर करीब साढ़े चार घंटे की यात्रा पर होंगे।;

Update:2019-03-11 12:56 IST

नयी दिल्ली: सऊदी अरब के विदेश राज्य मंत्री अब्देल अल-जुबेर सोमवार को भारत दौरे पर आयेंगे। वह इस्लामाबाद से यहां पहुंचेगे। वह विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से बातचीत करेंगे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे। जुबैर करीब साढ़े चार घंटे की यात्रा पर होंगे।

यह भी पढ़ें......सऊदी अरब में फंसे इरफान की मौत पर विदेश मंत्री से परिवार ने लगाई ये गुहार

सऊदी मंत्री ने इस्लामाबाद में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान से गुरूवार को मुलाकात की और क्राउन प्रिंस (वली अहद) मोहम्मद बिन सलमान का ‘‘खास संदेश’’ उन्हें सौंपा। पाकिस्तान की मीडिया रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है।

यह भी पढ़ें.....भारत में 100 बिलियन डॉलर का निवेश करेगा सऊदी अरब: विदेश मंत्रालय

जुबेर ने इस दौरान पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी से भी भेंट की। गौरतलब है कि अमेरिका, ब्रिटेन, चीन, सऊदी अरब और यूएई , पुलवामा आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान बीच तनाव कम करने की कोशिश कर रहे हैं।

Tags:    

Similar News