Bangkok School Bus Fire: बैंकॉक में स्कूल बस में लगी आग, 25 लोगों की जिंदा जलकर मौत
Bangkok School Bus Fire: बैंकॉक में मंगलवार दोपहर ह्दय विदारक घटना घटित हुई। यहां छात्रों और शिक्षकों को लेकर स्कूल जा रही बस में अचानक आग लग गयी। हादसे में बस में सवार 25 लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गयी।;
Bangkok School Bus Fire: थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में मंगलवार दोपहर ह्दय विदारक घटना घटित हुई। यहां छात्रों और शिक्षकों को लेकर स्कूल जा रही बस में अचानक आग लग गयी। हादसे में बस में सवार 25 लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गयी। बस में 44 लोग सवार थे। जिसमें 16 लोग गंभीर रूप से झुलस गये हैं। जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनकी भी हालत नाजुक बनी हुई है। हादसे के बाद मौके पर हाहाकार मच गया।
परिवहन मंत्री सूर्या ने घटना के संबंध में बताया कि उथाई थानी प्रांत से स्कूल यात्रा के लिए छात्र और शिक्षक बस में सवार होकर अयुथया जा रहे थे। तभी मंगलवार दोपहर राजधानी के उत्तरी उपनगर पथुम थानी में अचानक स्कूल बस में आग लग गयी। बस में सवार लोगों को बाहर निकलने का मौका भी नहीं मिल सका। परिवहन मंत्री सूर्या ने इस दर्दनाक हादसे पर शोक जताया है।
वहीं बैंकॉक में हुए इस हादसे पर आंतरिक मंत्री अनुतिन चार्नविराकुल ने कहा कि रिपोर्ट के मुताबिक स्कूल बस में 44 लोग सवार थे। आग लगने के बाद बस में सवार 25 लोगों की मौत हुई है। वहीं 16 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। वहीं मृतकों की संख्या की अभी तक आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। उन्होंने यह भी कहा कि वह मौके का मुआयना करने गये थे। लेकिन बस इतनी ज्यादा गर्म थी कि वह बस के अंदर प्रवेश नहीं कर सके। आग लगने के कई घंटों बाद भी बॉडी बस के ही अंदर थी। सोशल मीडिया पर भी बैंकॉक के सड़क पर जल रही स्कूल बस की तस्वीरें वायरल हो रही हैं। जिसे देखकर यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि हादसा कितना भीषण था। चारों ओर धुएं का काला गुबार भी दिखायी दे रहा है।
टायर फटने के बाद आग लगने की आशंका
इस भीषण अग्निकांड के बाद मौके पर पहुंचे बचावकर्मी सूर्या ने बताया कि प्रथमदृष्टया ऐसा प्रतीत हो रहा है कि संभवतः टायर फटने के बाद बस अनियंत्रित होकर सड़क अवरोधक से टकरा गयी। जिसके बाद बस में लग गयी।