वाशिंगटन : अमेरिका के नवनियुक्त राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप चर्चा में न रहें ऐसा हो नहीं सकता इस बार उनके परिवारवालों की विदेश यात्राओं पर होने वाला सुरक्षा खर्च विवादों में आ गया है। ट्रंप के बेटे एरिक की युनाइडेट किंगडम और आयरलैंड की यात्रा के साथ ही डोनाल्ड ट्रंप जूनियर की सुरक्षा में लगे खुफिया एजेंटों के होटलों और किराए की कारों का बिल जनवरी से अब तक 190,000 डालर का है। एक रिपोर्ट के मुताबिक पूरा भुगतान सरकार कर रही है। जबकि ये कारोबारी यात्राओं का खर्च है।
ये भी देखें :WATCH: इंतजार खत्म, क्योंकि #ArnabWithYouSoon, फैंस से की अपने दिल की बात
एरिक की डबलिन यात्रा के लिए लिमोजीन कार पर 4,029 और सुरक्षा एजेंटों के होटल में रहने पर 11,261 डालर खर्च हुए। इसमें एजेंटों की यात्रा खर्च शामिल नहीं है। इसमें एजेंटों का वेतन शामिल नहीं है।
एरिक 2017 में अब तक युनाइटेड किंगडम, उरुग्वे और डोमिनिकन की यात्रा कर चुके है जहां वह अकेले गए वहीँ, दुबई और वैंकुवर में भाई डोनाल्ड ट्रंप जूनियर साथ था।
संसद की निगरानी एवं सरकार सुधार समिति के मेंबर एलिजाह कमिंग्स ने कहा ट्रंप परिवार का अपने पारिवारिक कारोबार को बढ़ावा देने के लिए लगातार विदेश की यात्रा पर जाना करदाताओं के डालर का बेतहाशा खर्च है।