इस्लामाबाद : पाकिस्तान के अखबार ने अयोग्य घोषित किए गए प्रधानमंत्री नवाज शरीफ द्वारा अपने भाई और पंजाब प्रांत के मुख्यमंत्री शहबाज नवाज को अपना उत्तराधिकारी चुने जाने के बाद शरीफ परिवार से वंशवाद वाली राजनीति खत्म करने का आग्रह किया है। डेली टाइम्स ने संपादकीय में लिखा, "शहबाज को सोच-समझकर चुना गया होगा। हालांकि नैतिकता के आधार पर पीएमएल-एन के लिए वंशवाद से मुक्ति पाने का एक बेहतर मौका था।"
ये भी देखें :शाहिद खाकान अब्बासी बन तो गए पाक के पीएम, लेकिन ज्यादा दिन टिकेंगे नहीं
संपादकीय के अनुसार, "राजनीति में बड़ी नाकामयाबियों से सीखना सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण है।"
अखबार के अनुसार, नवाज शरीफ और उनकी सरकार उनके शासन को मिली असली चुनौती को समझने में बिल्कुल नाकाम रही।
ये भी देखें:Closing Bell: शेयर बाजारों में तेजी, सेंसेक्स 60 और निफ्टी 37 अंक ऊपर
संपादकीय के अनुसार, "वे यह समझने में नाकाम रहे कि पनामागेट जांच में उन्हें लेकर उठे सवाल विपक्ष द्वारा कीचड़ उछालना मात्र नहीं है - यह शहरी पाकिस्तान के बड़े हिस्सों में उनकी ईमानदारी पर भी सीधा हमला है।"
संपादकीय के अनुसार, "दुर्भाग्य से सत्तारूढ़ दल ने शहबाज को भावी प्रधानमंत्री चुनकर पीएमएल-एन विरोधी लहर को गति देती एक धारणा को और मजबूत कर दिया है।"
अखबार लिखता है कि पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज और पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) दोनों से अवाम नाराज है, क्योंकि मुल्क की ये दोनों सियासी पार्टियां दो परिवारों के लिए वंशवाद की राजनीति कर रही हैं।