South Africa Violence: दक्षिण अफ्रीका में कई जगह आगजनी-लूटपाट, 72 की मौत, हजारों गिरफ्तार
South Africa Violence: सेना की तैनाती के बाद भी देश में संघर्ष और आगजनी की घटनाएं जारी हैं। गुस्साए जुमा समर्थकों ने कई शॉपिंग मॉल को आग के हवाले कर दिया है।;
South Africa Violence: दक्षिण अफ्रीका में पूर्व राष्ट्रपति (former president) जैकब जुमा (jacob zuma) को जेल भेजने के बाद देश में भीषण हिंसा, लूटपाट और आगजनी का दौर जारी है। इस हिंसा में अब तक 72 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 1,000 से ज्यादा गिरफ्तारियां हो चुकी हैं।
पिछले पांच दिनों से जारी हिंसा को देखते हुए देश की सबसे बड़ी रिफायनरी को भी बंद कर दिया गया है। हिंसा की चपेट में जोहानिसबर्ग (johannesburg) और डरबन (durban) जैसे शहर भी आ गए हैं।
हालत यह हैं कि सेना की तैनाती के बाद भी देश में संघर्ष और आगजनी की घटनाएं लगातार री हैं। जुमा समर्थकों ने कई शॉपिंग मॉल को आग के हवाले कर दिया।
पुलिस ने बताया कि मृतकों में ज्यादातर लोग दुकानों में लूटपाट के दौरान भगदड़ मचने से मारे गए। सबसे ज्यादा हिंसा गाउतेंग और क्वाजुलु नताल प्रांतों में हो रही है। हिंसा प्रभावित इलाकों में पुलिस और सेना की अशांति रोकने की कोशिश जारी है।
गाउतेंग प्रांत के प्रीमियर डेविड मखुरा ने बताया, हालात अभी नियंत्रण से दूर हैं। जोहानिसबर्ग और डरबन जैसे शहरों में भी जुमा के समर्थन में हिंसा भड़क उठी है। जोहानिसबर्ग के शॉपिंग मॉल में लूटपाट की गई जबकि डरबन में कुछ जगहों पर आगजनी की घटनाएं भी हुई हैं।
एक रिपोर्ट के मुताबिक, देश में असमानता के खिलाफ पिछले 27 वर्षों से लोगों के दिलों में गुस्सा था जो अब सड़कों पर दिखाई दे रहा है।