इंद्रा नुई बर्थडे: कभी रिसेप्शनिस्ट थीं ये लेडी, आज हैं दुनिया की ताकतवर महिलाओं में शुमार
लखनऊ: दुनिया की सबसे ताकतवर महिलाओं की सूची में शुमार इन्द्रा नुई का आज जन्मदिन है। वह पेप्सिको की अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अधिकारी रही है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत रिसेप्शनिस्ट से की थी।
उनकी लोकप्रियता का अंदाजा इस बात से भी लगाया जा सकता है कि उन्हें अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की स्ट्रेटजिक एंड पॉलिसी फोरम में भी शामिल किया जा चुका है।
जहां वह राष्ट्रपति को आर्थिक मुद्दों पर मदद करने का काम करती है। इंद्रा ने फॉर्च्यून की 'द मोस्ट पावरफुल वूमेन इन बिजनेस' कैटेगरी में दूसरे नंबर जगह बनाई। उन्हें भारत की तरफ से पदभूषण अवार्ड से भी सम्मानित किया जा चुका है।
Newstarck.com आज आपको इन्द्रा नुई के जीवन से जुड़ी दस ऐसी खास बातें बता रहा है। जो शायद कम ही लोग जानते होंगे।
इंद्रा नुई के लाइफ से जुड़ी दस खास बातें:-
1-इंद्रा नुई का जन्म 28 अक्टूबर 1955 को तमिलनाडु के मद्रास (अब चेन्नई) शहर में हुआ था।
2- शुरुआती पढ़ाई होली एंजल्स एंग्लो इंडियन हायर सैकंडरी स्कूल से हुई। 1974 में मद्रास यूनिवर्सिटी से स्नातक किया। 1976 में इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, कलकत्ता से एमबीए की पढ़ाई पूरी की।
3-23 साल की उम्र में वे विदेश चली गईं। येल से पब्लिक एंड प्राइवेट मैनेजमेंट में मास्टर्स की डिग्री ली।
4- करियर की शुरुआत 1976 में मेटर बीयर्ससेल में बतौर प्रोडक्ट मैनेजर के तौर पर की। एक साल यहां काम करने के बाद 1977 में जॉनसन एंड जॉनसन से जुड़ गईं।
ये भी पढ़ें...जन्मदिन स्पेशल दलाई लामा: किसान के घर में हुआ था जन्म, ऐसे बने तिब्बतियों के 14 वें धर्म गुरु
5-1980 में द बोस्टन कंसल्टिंग ग्रुप (बीसीजी) में इंटरनेशनल कॉरपोरेट स्ट्रेटजिस्ट बन गईं। बीसीजी में छह साल रहने के बाद 1986 में मोटोरोला में वाइस प्रेसिडेंट और डायरेक्टर (कॉरपोरेट स्ट्रेटजी एंड प्लानिंग) की जिम्मेदारी संभाली।
6-1990 में एशिया ब्राउन बोवेरी में सीनियर वाइस प्रेसिडेंट (स्ट्रेटजी एंड स्ट्रेटजिक मार्केटिंग) के पद पर ज्वाइन कर लिया। चार साल बाद 1994 में पेप्सीको के साथ बतौर सीनियर वाइस प्रेसिडेंट (स्ट्रेटजिक प्लानिंग) जुड़ीं।
ये भी पढ़ें...जन्मदिन स्पेशल: मॉडलिंग करती थीं मेनका, दस साल बड़े संजय गांधी के साथ रचाई थी शादी
7-2001 में सीएफओ और 2006 में सीईओ बन गईं। इंद्रा की 1980 में राज नूई से शादी हुई। राज एमसॉफ्ट सिस्टम्स में प्रेसिडेंट हैं। इंद्रा-राज की दो बेटियां प्रीता और तारा हैं। प्रीता 34 और तारा 25 साल की हैं।
8- 2017 में इंद्रा ने फॉर्च्यून की 'द मोस्ट पावरफुल वूमेन इन बिजनेस' कैटेगरी में दूसरे नंबर जगह बनाई। 2006 से 2010 तक वे इस लिस्ट में लगातार नंबर-1 रहीं।
9-पिछले साल सबसे ज्यादा वेतन पाने वाली महिला सीईओज की लिस्ट में भी वे सबसे ऊपर रहीं। 2007 में भारत सरकार ने उन्हें पद्म भूषण पुरस्कार दिया।
10- 2008 में अमेरिकी न्यूज एंड वर्ल्ड रिपोर्ट ने उन्हें अमेरिका के बेस्ट लीडर्स की श्रेणी में शामिल किया। इसी साल वे अमेरिका-भारत बिजनेस काउंसिल चेयरवूमेन चुनी गईं। 2009 में ग्लोबल सप्लाई चेन लीडर्स ग्रुप ने सीईओ ऑफ द ईयर चुना। रिसर्च ग्रुप कैटलिस्ट के मुताबिक अमेरिकी इंडेक्स एसएंडपी-500 की कंपनियों में सिर्फ 25 महिलाएं सीईओ का पद संभाल रही हैं।
ये भी पढ़ें...जन्मदिन विशेषः पत्रकार गणेश शंकर ‘विद्यार्थी’ ने मानहानि के केस में 7 महीनें काटी थी जेल