इतने बड़े पैमाने पर विनाश की कल्पना नहीं की थी : श्रीलंकाई रक्षा मंत्री

श्रीलंका सरकार ने कहा है कि ईस्टर के मौके पर रविवार को देश में हुए सिलसिलेवार बम धमाकों की वजह से हुई विनाश की घटना कल्पना से परे थी और खुफिया जानकारी पहले मिल जाने के बाव

Update:2019-04-23 13:49 IST

कोलंबो: श्रीलंका सरकार ने कहा है कि ईस्टर के मौके पर रविवार को देश में हुए सिलसिलेवार बम धमाकों की वजह से हुई विनाश की घटना कल्पना से परे थी और खुफिया जानकारी पहले मिल जाने के बावजूद देश में बड़ी संख्या में मौजूद गिरजाघरों को सुरक्षा प्रदान करना तकरीबन ‘असंभव’ था। इन हमलों में आठ भारतीयों समेत 310 लोगों की मौत हो गई है।

यह भी पढ़ें...... रुद्राभिषेक के बाद रवि किशन ने कहा.. विरोधी स्वाहा, गठबंधन स्वाहा, परिवारवाद स्वाहा

देश के रक्षा मंत्री हेमासिरी फर्नांडो ने मंगलवार को स्थानीय मीडिया से यह बात कही।

यह भी पढ़ें...... कांग्रेस-भाजपा का सत्ता में आने का लालच उन्हें लोकसभा चुनाव में ले डूबेगा : विजयन

माना जा रहा है कि सात आत्मघाती हमलावरों ने इन हमलों को अंजाम दिया। इनका संबंध स्थानीय कट्टर इस्लामिक संगठन नेशनल तौहीद जमात (एनटीजे) से माना जा रहा है। हालांकि किसी समूह ने सीधे इसकी जिम्मेदारी नहीं ली है।

फर्नांडो ने कहा कि, ‘‘इन हमलों की जानकारी पहले मिल जाने के बाद भी गत रविवार को इतनी अधिक संख्या में मौजूद चर्चों को सुरक्षा प्रदान करना असंभव था।’’

उन्होंने संडे टाइम्स से कहा कि सरकार ने कल्पना नहीं की थी कि इतने बड़े पैमाने पर हमले को अंजाम दिया जायेगा।

(भाषा)

Tags:    

Similar News