Earthquake : भूकंप से दहला जापान, फुकुशिमा प्रांत, 4.7 तीव्रता के तेज़ झटके
Earthquake in Japan : रविवार को जापान के फुकुशिमा प्रांत में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.7 मापी गई है।;
Written By : Bishwajeet Kumar
Update:2022-04-10 14:49 IST
Earthquake in Japan : भूकंप के झटकों से हमेशा हिलने वाला जापान आज एक बार फिर दहल गया। जापान के फुकुशिमा प्रांत (Fukushima Prefecture) में भूकंप (Earthquake) के तेज झटके महसूस किए गए। फुकुशिमा प्रांत में आए भूकंप के इन झटकों की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.7 मापी गई है।