स्वेज नहर मामलाः क्या भारतीय चालक दल को बलि का बकरा बनाया जाएगा

जहाज का भारतीय चालक कानूनी झमेलों में फंस गया है खबरें ऐसी हैं कि चालक दल को नजरबंद कर लिया गया है

Update:2021-03-31 12:59 IST

Photo- Social Media

नीलमणि

स्वेज नहर में छह दिन से फंसा एवर गिवेन का मालवाहक पोत सीधा कर लिया गया है। इसी के साथ इस नहर में लगा विश्व का सबसे लंबा जाम धीरे धीरे खोला जा रहा है और 50-50 जहाजों को बारी बारी से रवाना किया जा रहा है लेकिन इस जहाज का भारतीय चालक कानूनी झमेलों में फंस गया है खबरें ऐसी हैं कि चालक दल को नजरबंद कर लिया गया है और इनके ऊपर आपराधिक षडयंत्र के लिए मुकदमा चलाया जा सकता है।

सभी सदस्यों का स्वास्थ्य ठीक

अधिकारियों ने कहा है कि दो लाख टन के मालवाहक जहाज- एवर गिवेन के भारतीय चालक दल के सभी 25 सदस्यों का स्वास्थ्य ठीक है और अभी उनको हटाये जाने की संभावना नहीं है। 23 मार्च के बाद से मिस्र में स्वेज नहर में जहाज के तिरछे हो जाने के बाद जहाज के चालक दल के सदस्य फंसे हुए हैं। एक अधिकारी ने कहा कि अगर जहाज को निरीक्षण में फिट पाया जाता है तो अब यह जहाज रॉटरडैम (यूरोप के सबसे बड़ा बंदरगाह) के लिए रवाना होगा।


टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट में कहा गया है कि जर्मन कंपनी बर्नहार्ड शुल्ते शिपमैनमेंट (बीएसएम) जो पनामा में पंजीकृत जापानी शिपिंग कंपनी शूई किसन काशा के स्वामित्व वाली 400 मीटर लंबी मालवाहक नौका का प्रबंधन करती है, ने कहा, "चालक दल सुरक्षित और अच्छे स्वास्थ्य में था। उनके ... कड़ी मेहनत और अथक व्यावसायिकता की बहुत सराहना की जाती है। "


रखा जा सकता है घर में नजरबंद

हालांकि, भारत सरकार और नाविक संगठन दोनों ही उन कानूनी मुद्दों को लेकर चिंतित हैं जिनके तहत चालक दल के सदस्य आपराधिक आरोपों की संभावना का सामना कर सकते हैं। एक रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि दुर्घटना के कारणों की जांच पूरी होने तक उन्हें घर में नजरबंद रखा जा सकता है। हालांकि, जहाज प्रबंधन ने चालक दल के माध्यम से जाने वाली कानूनी प्रक्रियाओं के बारे में कुछ भी नहीं बताया है।एक वरिष्ठ अधिकारी का कहना है "एक स्पष्ट खतरा है कि चालक दल को बलि का बकरा बनाया जाएगा।"

Tags:    

Similar News