आईएस के हमले में सीरियाई सरकार समर्थक 27 लड़ाकों की मौत

सीरिया के गृह युद्ध पर नजर रखने वाले ब्रिटेन स्थित सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमैन राइट्स ने कहा कि मृतकों में सीरियाई सेना के चार वरिष्ठ अधिकारी शामिल हैं।

Update: 2019-04-20 12:41 GMT

बेरुत: सीरिया के रेगिस्तानी इलाके में इस्लामिक स्टेट के हमले में पिछले 48 घंटे में दमिश्क और सहयोगियों के 27 लड़ाकों की मौत हो गई है।

सीरिया के गृह युद्ध पर नजर रखने वाले ब्रिटेन स्थित सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमैन राइट्स ने कहा कि मृतकों में सीरियाई सेना के चार वरिष्ठ अधिकारी शामिल हैं।

ये भी देखें:नामांकन पत्र जांच को लेकर गहमा गहमी, कांग्रेस और बीजेपी आमने-सामने

आईएस की प्रचार इकाई अमाक ने बताया कि उसके लड़ाकों ने हमले किए। आईएस पूर्वी सीरिया में पिछले महीने कुर्द के नेतृत्व वाले बलों से अपना अंतिम गढ़ हार गया लेकिन उसने सीरिया और इराक दोनों जगहों पर रेगिस्तान तथा पर्वतीय ठिकानों पर फिर से कब्जा कर लिया।

 

(एएफपी)

Tags:    

Similar News