Taliban Panjshir : पंजशीर के लड़ाकों ने कपीसा प्रांत के तीन जिलों को तालिबान से कराया मुक्त
Taliban Panjshir : तालिबान और पंजशीर के लड़ाकों के बीच भीषण जंग हो रही है। तालिबान को इस लड़ाई में खासा नुकसान होने की खबर है।
Taliban Panjshir : पंजशीर घाटी में तालिबान और पंजशीर के लड़ाकों के बीच भीषण जंग हो रही है। तालिबान को इस लड़ाई में खासा नुकसान होने की खबर है। पंजशीर के लड़ाकों ने कपीसा प्रांत के तीन जिलों को तालिबान के कब्जे से मुक्त करा लिया है।
नार्दन एलायंस की ओर से यह जानकारी बुधवार की शाम लगभग साढ़े चार बजे जारी की गई है। इसके अनुसार तालिबान ने पंजशीर घाटी को घेरना शुरू कर दिया है। लेकिन पंजशीर घाटी के सभी प्रमुख मार्गों पर पंजशीर के लड़ाके डटे हुए हैं।
अमेरिकी हथियारों से लैस तालिबानियों ने पंजशीर पर जोरदार हमला बोला है ।लेकिन घाटी की भूल—भुलैया में वह फंसकर रह गए हैं। नार्दन एलायंस की सूचना के अनुसार कपीसा प्रांत के जिन तीन जिलों डेह बाबा अली, जमालआगा और खूबंद पर तालिबानियों ने कब्जा जमा रखा था उसे मुक्त करा लिया गया है।
पंजशीर घाटी से आ रही खबरों के अनुसार तालिबानियों और पंजशीर लड़ाकों के साथ अंदराब, खावक, गुलबहार और जबुलसराज जिलों में भीषण जंग हो रही है।
गुलबहार जिले को पंजशीर घाटी का प्रवेश द्वार माना जाता है।
बताया जा रहा है तालिबानियों ने चारों ओर से घेरकर यहां हमला बोला है। नार्दन एलायंस का दावा है कि तालिबानियों के साथ पाकिस्तान के लोग भी जंग लड़ने के लिए पंजशीर पहुंचे हैं। पंजशीर के खावक जिले में मारे गए तालिबानी के पास पंजशीर के लड़ाकों ने पाकिस्तानी नागरिकता पहचान पत्र और नगद रुपये भी बरामद किए हैं।
खावक जिले में ही तालिबानियों के साथ पंजशीर के लड़ाकों की पिछली रात में भीषण लड़ाई हुई है। इस लड़ाई में 350 तालिबानी मारे गए हैं और 40 को गिरफ्तार किया गया है।
नार्दन एलायंस की ओर से बताया गया है कि इस लड़ाई में उन्हें अमेरिकी सेना के साजो—सामान भी बड़ी मात्रा में मिले हैं। एक दिन पहले भी पंजशीर के लड़ाकों ने अंदराब में 85 तालिबानियों को मार गिराया है। जबकि सात लोगों को गिरफ्तार किया गया है।