Tarek Fatah Passes Away: पाकिस्तानी मूल के लेखक तारिक फतेह का निधन, लंबे समय से थे बीमार...बेटी ने दी जानकारी

Tarek Fatah Passes Away: पाकिस्तान में जन्मे और जाने-माने स्तंभकार तथा लेखक तारिक फतेह (Tarek Fatah) का 73 वर्ष की आयु में निधन हो गया। उनकी बेटी नताशा फतह ने सोमवार (24 अप्रैल) को इसकी पुष्टि की। तारिक फतेह कैंसर से पीड़ित थे। ;

Update:2023-04-25 00:04 IST
तारिक फतेह (Social Media)

Tarek Fatah Passes Away: पाकिस्तान में जन्मे और जाने-माने स्तंभकार तथा लेखक तारिक फतेह (Tariq Fateh) का 73 वर्ष की आयु में निधन हो गया। उनकी बेटी नताशा फतह ने सोमवार (24 अप्रैल) को इसकी पुष्टि की। तारिक फतेह कैंसर से पीड़ित थे।

तारिक फतेह की बेटी नताशा फतेह (Natasha Fatah) ने अपने पिता तारिक फतेह की कई तस्वीरें ट्विटर पर शेयर कीं। नताशा ने फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'पंजाब का शेर, हिन्दुस्तान का बेटा, कनाडा से प्यार करने वाला, सच्चा वक्ता, न्याय के लिए लड़ने वाला और दलितों और शोषितों की आवाज तारिक फतेह का निधन।'

Tags:    

Similar News