ढाका हमले पर बोलीं तसलीमा नसरीन-हमलावरों को क्यों न कहें इस्लामी आतंकी

Update:2016-07-02 17:49 IST

ढाका: बांग्‍लादेश की राजधानी ढाका के अति सुरक्षित गुलशन इलाके के होली आर्टिसन बेकरी रेस्तरां में शुक्रवार रात हुए आतंकी हमले पर बांग्‍लादेशी लेखिका तसलीमा नसरीन ने पीएम शेख हसीना सरकार पर टि्वटर के जरिए हमला बोला है।

तसलीमा ने बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना पर निशाना साधते हुए कहा कि ढाका हमलों के लिए आईएसआईएस ने जिम्‍मेदारी ली है, लेकिन बांग्लादेशी पीएम शेख हसीना का कहना है कि बांग्‍लादेश में इस आतंकी संगठन का कोई वजूद नहीं है।

यह भी पढ़ें ... ढाका में ऑपरेशन खत्‍म, 6 आतंकी ढेर, सभ्‍ाी बंधकोंं को छुड़ाया गया

बता दें कि है कि तसलीमा नसरीन ने साल 1994 में बांग्‍लादेश छोड़ दिया था। वह भारत में रह रही हैं। उन्‍हें अल कायदा जैसे आतंकी संगठन से जान से मारने की धमकी मिल चुकी है।

लेखिका तसलीमा नसरीन ने ट्वीटर पर लिखा

हमलावरों को इस्‍लामी आतंकी क्‍यों नहीं कहा जा रहा है। मीडिया उन्‍हें गनमैन लिख रहा है लेकिन उन्‍होंने लोगों को मारने और उनमें दहशत फैलाने से पहले अल्‍ला हू अकबर का नारा लगाया। क्‍या उन्‍हें इस्‍लामी आतंकी नहीं कहा जाना चाहिए था?

 

Tags:    

Similar News