रियादः सऊदी अरब के तीन शहरों में सोमवार को आतंकियों ने फिदायीन हमला किया। इसमें कई लोगों के मारे जाने और दर्जनों के घायल होने की खबर है। सबसे ज्यादा मौतों और लोगों के घायल होने की खबर मदीना से है। जहां आतंकियों ने पैगंबर मोहम्मद की तामीर कराई मस्जिद के बाहर हमला किया। किसी संगठन ने इन हमलों की जिम्मेदारी नहीं ली है। माना जा रहा है कि इसमें आईएसआईएस का हाथ है।
कहां-कहां हुए हमले?
-सबसे पहले जेद्दा में अमेरिका के कॉन्सुलेट के बाहर फिदायीन हमला हुआ।
-मदीना में पैगंबर मोहम्मद की बनवाई मस्जिद के बाहर फिदायीन हमले में कई लोग मारे गए।
-मदीना में हमले के वक्त भारी भीड़ थी, जिसकी वजह से घायलों की संख्या भी ज्यादा है।
-तीसरा हमला कातिफ शहर में शियाओं की मस्जिद के बाहर हुआ।
-खबरों के मुताबिक हमले के दौरान ज्यादा लोग नहीं थे और सिर्फ हमलावर की ही मौत हुई।
कातिफ में हुआ प्रदर्शन
-हमले के बाद कातिफ में शिया समुदाय ने जमकर प्रदर्शन किया।
-शिया समुदाय के लोग सुरक्षा न मिलने को लेकर नाराज थे।