भूख से तड़प रहा था ये शेर, लेकिन ऐसा करेगा ये किसी ने नहीं सोचा था

रात के लगभग डेढ़ बजे नीफ के टेंट के बाहर उन्हें एक जानवर की परछाई दिखी। खतरे का आभास होते हुए उन्होंने अपने टेंट के अंदर से शेर की नाक पर मुक्का मार दिया। इसके बाद शेर ने भी इनपर हमला कर दिया।

Update:2020-12-24 17:42 IST
भूख से तड़प रहा था ये शेर, लेकिन ऐसा करेगा ये किसी ने नहीं सोचा था photos (social media)

दक्षिण अफ्रीका : दक्षिण अफ्रीका के बोट्सवाना के जंगलों में एक वाइल्ड रिसर्चर पर शेर ने हमला कर दिया। लेकिन यह रिसर्चर बाल बच गए हैं। आपको बता दें कि नेशनल ज्योग्राफिक सोसाइटी के वाइल्ड बर्ड ट्रस्ट के आठ लोग इस जंगलों में वाइल्डलाइफ रिसर्च करने पहुंचे थे। जिनमें से 32 साल के रिसर्चर गोटस नीफ को अपने जीवन के सबसे मुश्किल पांच मिनटों का सामना करना पड़ा। जिसमें वह शेर के मुंह से बाल बाल बचे।

शेर ने किया नीफ पर हमला

रात के लगभग डेढ़ बजे नीफ के टेंट के बाहर उन्हें एक जानवर की परछाई दिखी। खतरे का आभास होते हुए उन्होंने अपने टेंट के अंदर से शेर की नाक पर मुक्का मार दिया। इसके बाद शेर ने भी इनपर हमला कर दिया। और इन्हें खाने के लिए पूरी ताकत में लग गए। दक्षिण अफ्रीका के केपटाउन में रहने वाले डॉ वोन वाइल्ड बर्ड ट्रस्ट के रिसर्च डायरेक्टर हैं। वे नीफ की आवाज सुनकर फौरन उनके पास पहुंचे।

शेर पर नहीं हुआ असर

डॉ वोन ने इस घटना के बारे में बताया कि मुझे नीफ की आवाज जब सुनाई दी तब मुझे लगा की वह किसी मुसीबत में हैं। और मैं फौरन भागा। मेरे पास में सर हैट और टॉर्च थी और मैंने देखा कि शेर नीफ का टेंट उखाड़ने की कोशिश कर रहा था। उसके बाद शेर का एक पंजा नीफ पर था और वे उसे काबू करने की कोशिश कर रहा था। आपको बता दें कि नीफ भी लगातार अपने आपको बचाने को लेकर संघर्ष कर रहा था। वोन ने बताया कि उन्होंने शेर पर हाथी की लीद फेंकी, पेड़ों की टहनिया फेंकी लेकिन इस शेर पर कोई असर नहीं हुआ।

ये भी पढ़ें:4 बड़ें आतंकी रिहा: आ रही अब तक की सबसे बड़ी खबर, छूट गए ये खूंखार

नीफ को शेर ने 16 जगह किए घाव

शेर पर किसी भी चीज का असर नहीं हुआ। क्योंकि शेर काफी भूखा था जिसकी वजह से वह नीफ पर हावी हो रहा था। आपको बता दें कि इसके बाद हेड रेंजर ने इस शेर पर फ्लैश बैंगर फेक कर मारा। फ्लैश बैंगर के चलते बहुत तेज आवाज होती है। इसे फेकने पर शेर की आंखे कुछ देर के लिए चौंधिया गई। लेकिन शेर के लिए जीने मरने की नौबत आ गई। इसके बाद भी शेर नीफ पर हमला करने के लिए आगे बढ़ा। कितनी मुश्किल के बाद इस शेर ने नीफ को छोड़ा। इस हमले के बाद नीफ को फौरन अस्पताल ले जाया गया। नीफ को शेर ने 16 जगह घाव किये थे।

ये भी पढ़ें: लाखों मुर्गियों की हत्‍या: आ गया बर्डफ्लू, इस देश में मचा है कोहराम

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Tags:    

Similar News