टेरेसा मे ने ईस्टर संदेश में कहा : ब्रिटेन को धार्मिक स्वतंत्रता के लिए खड़ा होना चाहिए

उन्होंने कहा, ‘‘ईस्टर खास तौर पर एक विशेष समय है, जब हम अपनी आस्था के हृदय में शक्तिशाली संदेश को याद करते हैं। आशा का एक संदेश- जब हम ईसा मसीह के नए जीवन को देखते हैं। मैं हर साल की तरह इस बार भी ईस्टर मनाऊंगी।’’;

Update:2019-04-21 16:08 IST

लंदन: ब्रिटिश प्रधानमंत्री टेरेसा ने रविवार को ईस्टर के मौके पर अपने संदेश में कहा कि ब्रिटेन को धार्मिक स्वतंत्रता के लिए खड़ा होना चाहिए।

ये भी देखें:जानें उस ‘बाहुबली’ उम्मीदवार के बारे में जिस पर दर्ज है 242 क्रिमिनल केस

ब्रेक्जिट मुद्दे को लेकर अपनी पार्टी के अंदर ही दबाव का सामना कर रहीं टेरेसा ने ईसाइयों के उत्सव के मौके पर अपने संदेश में आशा और उम्मीद पर बल दिया।

उन्होंने कहा, ‘‘ईस्टर खास तौर पर एक विशेष समय है, जब हम अपनी आस्था के हृदय में शक्तिशाली संदेश को याद करते हैं। आशा का एक संदेश- जब हम ईसा मसीह के नए जीवन को देखते हैं। मैं हर साल की तरह इस बार भी ईस्टर मनाऊंगी।’’

मे ने कहा कि चर्चों पर हमला किए गए हैं। ईसाइयों की हत्या की गयी। परिवारों को अपने घरों से भागने के लिए मजबूर किया गया।

ये भी देखें:लखनऊ यूनीवर्सिटी में बंद होंगे ये पीजी कोर्सेस

उन्होंने कहा कि इसीलिए सरकार ने ईसाइयों के उत्पीड़न की वैश्विक समीक्षा शुरू की है। हमें हर किसी के अधिकार के लिए खड़ा होना चाहिए ताकि वे शांति से अपने पंथ का पालन कर सकें, भले ही उनका धर्म कुछ भी हो।

(भाषा)

Tags:    

Similar News