ट्रंप ने पोम्पियो से उत्तर कोरिया का दौरा रद्द करने के लिए कहा

Update: 2018-08-25 03:35 GMT

वाशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने विदेश मंत्री माइक पोम्पियो को कोरियाई प्रायद्वीप में निरस्त्रीकरण की दिशा में प्रगति नहीं होने का हवाले देकर उत्तर कोरिया का दौरा रद्द करने को कहा है।

यह भी पढ़ें: लग्जरी गाड़ी से तोता तस्करी का हुआ खुलासा, 355 तोतो के साथ एक तस्कर अरेस्ट

ट्रंप ने शुक्रवार को ट्वीट कर कहा, "मैंने विदेश मंत्री माइक पोम्पियो को इस समय उत्तर कोरिया नहीं जाने के लिए कहा है, क्योंकि मैं महसूस करता हूं कि हमने कोरियाई प्रायद्वीप में निरस्त्रीकरण की दिशा में खास प्रगति नहीं की है।"

उन्होंने साथ ही कहा, "पोम्पियो भविष्य में उत्तर कोरिया की यात्रा कर सकते हैं।" ट्रंप ने कहा, "मैं इस समय चेयरमैन किम को अपना सम्मान भेजना चाहूंगा। मैं उनसे जल्द मिलने का इंतजार कर रहा हूं।"

इससे पहले गुरुवार को पोम्पियो ने कहा था कि उन्होंने स्टेफन बिगन को उत्तर कोरिया का विशेष प्रतिनिधि नियुक्त किया है। उन्होंने यह भी कहा था कि वह और बिगन अगले सप्ताह कूटनीतिक प्रगती को आगे बढ़ाने उत्तर कोरिया का दौरा करेंगे।

--आईएएनएस

Tags:    

Similar News