Delhi Election 2025: केजरीवाल को सताने लगा ‘ऑपरेशन लोटस’ का डर, AAP प्रत्याशियों की बैठक में बनेगी रणनीति

Delhi Election 2025: माना जा रहा है कि आज की बैठक के दौरान चुनाव नतीजे के बाद पार्टी की रणनीति पर चर्चा की जाएगी और केजरीवाल पार्टी प्रत्याशियों को एकजुट बने रहने का मंत्र देंगे।;

Written By :  Anshuman Tiwari
Update:2025-02-07 12:16 IST

Kejriwal Meeting with All Candidates (Photo: Social Media)

Delhi Election Result: दिल्ली विधानसभा की 70 सीटों के लिए चुनाव नतीजे कल घोषित होने वाले हैं मगर उससे पहले राजधानी में सियासी हलचल तेज हो गई है। आम आदमी पार्टी के मुखिया और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज दिल्ली की सभी सीटों पर अपनी पार्टी के प्रत्याशियों की बड़ी बैठक बुलाई है। इस बैठक में प्रत्याशियों का पहुंचना शुरू हो गया है। जानकारों का कहना है कि ‘ऑपरेशन लोटस’ की संभावना को देखते हुए आम आदमी पार्टी अलर्ट मोड में आ गई है।

दिल्ली चुनाव के लिए वोटिंग के बाद आए अधिकांश एग्जिट पोल में भाजपा की बड़ी जीत का पूर्वानुमान लगाया गया है। वैसे दिल्ली के चुनाव में कड़ा मुकाबला माना जा रहा है और विधायकों की खरीद फरोख्त की चर्चाएं भी शुरू हो गई हैं। आप का आरोट है कि भाजपा की ओर से ‘ऑपरेशन लोटस’ शुरू कर दिया गया है और आप के लोगों को तोड़ने की कोशिश की जा रही है।

ऐसे में आम आदमी पार्टी अपने सभी विधायकों को एकजुट बनाए रखना चाहती है। माना जा रहा है कि आज की बैठक के दौरान चुनाव नतीजे के बाद पार्टी की रणनीति पर चर्चा की जाएगी और केजरीवाल पार्टी प्रत्याशियों को एकजुट बने रहने का मंत्र देंगे।

आप को सता रहा ऑपरेशन लोटस का डर

दिल्ली चुनाव के लिए वोटिंग के बाद आए अधिकांश एग्जिट पोल में भाजपा की बड़ी जीत का पूर्वानुमान लगाया गया है। वैसे दिल्ली के चुनाव में कड़ा मुकाबला माना जा रहा है और विधायकों की खरीद फरोख्त की चर्चाएं भी शुरू हो गई हैं। आप का आरोप है कि भाजपा की ओर से ‘ऑपरेशन लोटस’ शुरू कर दिया गया है और आप के लोगों को तोड़ने की कोशिश की जा रही है।

ऐसे में आम आदमी पार्टी अपने सभी विधायकों को एकजुट बनाए रखना चाहती है। इसके साथ ही पार्टी यह संदेश भी देना चाहती है कि पार्टी को दिल्ली चुनाव के मुकाबले से बाहर नहीं माना जाना चाहिए। इसीलिए आज पार्टी उम्मीदवारों की महत्वपूर्ण बैठक की गई है।

50 सीटों पर आप की जीत का दावा

बैठक के बाद पार्टी के वरिष्ठ नेता गोपाल राय ने कहा कि बैठक में पार्टी के सभी 70 उम्मीदवारों ने हिस्सा लिया। इन उम्मीदवारों ने अपनी रिपोर्ट भी दी है जिससे साफ तौर पर पता चलता है कि दिल्ली की 50 विधानसभा सीटों पर पार्टी उम्मीदवारों की जीत तय है। उन्होंने कहा कि सात से आठ सीटों पर क्लोज फाइट दिख रही है। उन्होंने दावा किया कि दिल्ली की जनता ने एक बार फिर आप के पक्ष में जनादेश दिया है और चुनाव नतीजे की घोषणा के बाद आप ही सरकार बनाएगी।

उन्होंने कहा कि गाली-गलौज पार्टी के नेताओं की ओर से एग्जिट पोल के सहारे सरकार बनाने का दावा जरूर किया जा रहा है मगर भीतर ही भीतर उनमें हताशा झलक रही है। बैठक के दौरान कई विधायकों ने यह बात भी रखी कि लगातार फोन के जरिए उन पर दबाव बनाने का प्रयास किया जा रहा है। इन विधायकों से पैसे लेकर भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने के लिए कहा जा रहा है।

पैसे के साथ मंत्री पद का प्रलोभन

गोपाल राय ने कहा कि बैठक के दौरान पार्टी उम्मीदवारों ने कहा कि उन्हें पैसे के साथ ही मंत्री पद का भी ऑफर दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि संकेतों से यह बात पूरी तरह साफ हो गई है कि एग्जिट पोल के सहारे भाजपा मनोवैज्ञानिक दबाव बनाने की कोशिश कर रही है और इसकी आड़ में ऑपरेशन लोटस चलाने का प्रयास किया जा रहा है।

केजरीवाल और संजय सिंह ने उठाए थे सवाल

इससे पहले शुक्रवार को केजरीवाल ने विभिन्न एजेंसियों की ओर से किए गए एग्जिट पोल पर सवाल उठाए थे। उनका कहना था कि कुछ एजेंसियों की ओर से दिखाया जा रहा है कि गाली-गलौज पार्टी की 55 सीटें आ रही हैं। केजरीवाल ने दावा किया था कि दो घंटे के भीतर उनके 16 उम्मीदवारों के पास फोन आ गए। सभी को मंत्री बनाने के साथ ही 15-15 करोड़ रुपए देने का ऑफर दिया गया है।

केजरीवाल ने कहा कि अगर उन्हें 55 सीटें मिल रही हैं तो फिर हमारे उम्मीदवारों को फोन क्यों किया जा रहा है। उन्होंने एग्जिट पोल के सर्वे को फर्जी बताते हुए कहां के इनके जरिए माहौल बनाकर उम्मीदवारों को तोड़ने की कोशिश की जा रही है।

आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और सांसद संजय सिंह ने भी दावा किया कि आप के सात विधायकों के पास 15-15 करोड़ रुपए के ऑफर के फोन आए हैं। उन्होंने यह आरोप भी लगाया कि चुनाव नतीजे की घोषणा से पहले ही ऑपरेशन लोटस की शुरुआत हो गई है। 

Tags:    

Similar News