राष्ट्रगान के अपमान के मुद्दे पर घिरे नीतीश कुमार,बिहार के दोनों सदनों में भारी हंगामा,केस दर्ज करने की मांग

CM Nitish Kumar on insult to National Anthem:;

Update:2025-03-21 13:56 IST

Nitish Kumar During National Anthem (Photo: Social Media)

Nitish Kumar: बिहार में राष्ट्रगान के अपमान के मुद्दे पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बुरी तरह घिर गए हैं। राष्ट्रगान के अपमान को लेकर विपक्ष नीतीश कुमार पर हमलावर है और केस दर्ज करने की मांग कर रहा है। इस मामले को लेकर आज बिहार विधानसभा और बिहार विधान परिषद में भारी हंगामा हुआ और सदन की कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी।

विपक्ष के सदस्यों ने मांग की कि मुख्यमंत्री ने राष्ट्रगान का अपमान किया है और उन्हें देश की 140 करोड़ जनता से माफी मांगनी चाहिए। विपक्षी नेताओं की ओर से यह मांग भी की गई है कि राष्ट्रगान के अपमान को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ केस दर्ज किया जाना चाहिए। दूसरी ओर सत्ता पक्ष के नेता नीतीश कुमार का बचाव करने में जुटे हुए हैं। अभी तक इस मामले में नीतीश कुमार की प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।

राष्ट्रगान के अपमान पर घिर गए नीतीश

नीतीश कुमार का वीडियो गुरुवार को सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ। दरअसल नीतीश कुमार एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए पहुंचे थे। कार्यक्रम में राष्ट्रगान बजने के दौरान उन्होंने प्रमुख सचिव दीपक कुमार को बार-बार टोकना शुरू कर दिया। इस दौरान वे मुस्कुराते और अभिवादन करते हुए भी दिखे थे। उनके इस रवैए पर प्रमुख सचिव दीपक कुमार भी काफी असहज दिखे। उन्होंने इशारों में नीतीश कुमार से सावधान की मुद्रा में खड़े होने के लिए भी कहा।

सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल होने के बाद नीतीश कुमार को काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है। तमाम लोग इसे राष्ट्रगान का अपमान बताते हुए नीतीश कुमार से माफी मांगने की मांग कर रहे हैं। उनके खिलाफ कार्रवाई करने की मांग भी की जा रही है।

बिहार के दोनों सदनों में भारी हंगामा

बिहार विधानसभा और विधान परिषद में इसे लेकर आज भारी हंगामा हुआ। विधान परिषद में पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने मांग की कि राष्ट्रगान का अपमान करने के लिए नीतीश कुमार को देश से माफी मांगनी चाहिए। विपक्षी सदस्यों के भारी हंगामे के कारण विधान परिषद की कार्यवाही स्थगित कर देनी पड़ी। विधानसभा में भी इस मुद्दे को लेकर विपक्षी सदस्य काफी हमलावर दिखे।

विपक्षी सदस्यों ने हाथों में राष्ट्रीय ध्वज लेकर विधानसभा के पोर्टिको में जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान नेता प्रतिपक्ष और पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने मीडिया से बातचीत की।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राष्ट्रगान का अपमान किया है और उन्हें देश की 140 करोड़ जनता से माफी मांगनी चाहिए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है। हमें उनके स्वास्थ्य की चिंता है मगर राष्ट्रगान का अपमान बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर उन्होंने कार्य स्थगन प्रस्ताव दिया है और और मांग की है कि सभी कार्य रोककर इस मुद्दे पर चर्चा की जानी चाहिए।

तेजस्वी यादव ने की केस दर्ज करने की मांग

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को घेरते हुए कहा कि मुख्यमंत्री उनके लाडले हैं और प्रधानमंत्री ने इस मुद्दे पर एक भी ट्वीट नहीं किया। तेजस्वी यादव ने भाजपा को नौटंकी पार्टी बताते हुए कहा कि राज्य में दो-दो डिप्टी सीएम हैं मगर वे भी इस मुद्दे पर कुछ नहीं बोल रहे हैं। इस मामले में मुख्यमंत्री के साथ ही दोनों डिप्टी सीएम पर भी केस दर्ज किया जाना चाहिए।

सदन में इस मसले पर जमकर हंगामा हुआ और इस दौरान नीतीश सरकार के वरिष्ठ मंत्री अशोक चौधरी मुख्यमंत्री का बचाव करते हुए दिखे। उन्होंने कहा कि कार्यस्थगन का उचित समय होता है। उन्होंने कहा कि पूरा देश जानता है कि राष्ट्र और राष्ट्रगान के प्रति मुख्यमंत्री के भीतर सम्मान का कितना अधिक भाव है। भाजपा विधायक हरीभूषण ठाकुर ने भी नीतीश कुमार का बचाव किया है।

मीसा भारती और मनोज झा ने भी किया हमला

इस बीच राजद मुखिया लालू प्रसाद यादव की बेटी और सांसद मीसा भारती ने भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोला है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से सवाल भी किया। उन्होंने कहा कि मैं दोनों नेताओं से पूछना चाहती हूं कि क्या राष्ट्रगान के समय उन्हें नीतीश कुमार की मानसिक और शारीरिक स्थिति ठीक लग रही है? वे पहले भी महिलाओं और युवाओं को अपमानित करते रहे हैं।

राजद सांसद मनोज कुमार झा ने भी राष्ट्रगान के अपमान के मुद्दे पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को घेरा है। उन्होंने कहा कि अगर सीएम नीतीश कुमार की जगह और कोई गैर बीजेपी शासित राज्य का मुख्यमंत्री होता तो अब तक पीएम मोदी के अकाउंट से पोस्ट की बरसात हो रही होती।

राष्ट्रीय जनता दल की ओर से भी नीतीश कुमार का वीडियो वायरल किया गया है। राजद मुखिया नीति लालू प्रसाद यादव भी इस मामले में हमलावर दिख रहे हैं। राष्ट्रगान के अपमान के मुद्दे पर नीतीश कुमार बुरी तरह घिर गए हैं और अभी तक उनकी कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।

Tags:    

Similar News