Nagpur Violence: नागपुर हिंसा मामले में मास्टरमाइंड फहीम समेत छह पर देशद्रोह का केस, पुलिस ने किया बांग्लादेश कनेक्शन का दावा

Nagpur Violence: पुलिस की ओर से हिंसा की इस घटना में बांग्लादेश का कनेक्शन मिलने का दावा भी किया गया है। वहीं हालात सामान्य होने के बाद हिंसा प्रभावित दो इलाकों से कर्फ्यू हटा दिया गया है।;

Update:2025-03-21 10:45 IST

Nagpur Violence  (photo: social media )

Nagpur Violence: मुगल बादशाह औरंगजेब की कब्र को लेकर नागपुर में भड़की हिंसा के मामले में पुलिस कड़ी कार्रवाई करने में जुट गई है। नागपुर में हिंसा और तोड़फोड़ के मामले में फहीम खान को मास्टरमाइंड माना जा रहा है। पुलिस की ओर से फहीम खान समेत छह आरोपियों के खिलाफ देशद्रोह का केस दर्ज किया गया है।

पुलिस ने इस मामले में अभी तक 84 लोगों को गिरफ्तार किया है और इनमें विश्व हिंदू परिषद के आठ कार्यकर्ता भी शामिल हैं। पुलिस की ओर से हिंसा की इस घटना में बांग्लादेश का कनेक्शन मिलने का दावा भी किया गया है। वहीं हालात सामान्य होने के बाद हिंसा प्रभावित दो इलाकों से कर्फ्यू हटा दिया गया है। 

फहीम समेत 6 के खिलाफ देशद्रोह का केस

नागपुर में भड़की हिंसा के मामले में महाराष्ट्र सरकार की ओर से कड़ी कार्रवाई करने का वादा किया गया था। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे का कहना है कि हिंसा की इस घटना के दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा और सरकार सख्त एक्शन लेगी। हिंसा की घटना के बाद से ही पुलिस लगातार इस मामले में कार्रवाई करने में जुटी हुई है।

साइबर विभाग के डीसीपी लोहित मतानी ने बताया कि नागपुर की हिंसा के मामले में साइबर पुलिस की ओर से कुल चार एफआईआर दर्ज की गई है। उन्होंने बताया कि एक एफआईआर में राजद्रोह का मामला दर्ज किया गया है। जिन छह आरोपियों के खिलाफ देशद्रोह का केस दर्ज किया गया है,उनमें से फहीम खान को गिरफ्तार किया जा चुका है।

फहीम खान को इस हिंसा का मास्टरमाइंड बताया जा रहा है। मतानी ने बताया कि साइबर पुलिस जल्द ही फहीम को प्रोडक्शन वारंट पर हिरासत में लेगी और उससे पूछताछ की जाएगी।

भड़काऊ भाषण देकर हिंसा के लिए उकसाया

हिंसा का मास्टरमाइंड फहीम खान पिछले साल हुए लोकसभा चुनाव के दौरान केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के खिलाफ चुनावी अखाड़े में उतरा था। फहीम ने अल्पसंख्यक डेमोक्रेटिक पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ा था। हालांकि चुनाव में उसे करारी हार का सामना करना पड़ा था। पुलिस की जांच में खुलासा हुआ है कि फहीम खान ने लोगों के बीच भड़काऊ भाषण देकर उन्हें हिंसा के लिए उकसाया था। फहीम पर 500 से अधिक दंगायों को इकट्ठा करने और हिंसा को बढ़ावा देने का गंभीर आरोप है।

लोकसभा चुनाव लड़ने के बाद फहीम खान नागपुर में राजनीतिक रूप से काफी सक्रिय था और अपनी पकड़ मजबूत बनाने की कोशिश में जुटा हुआ था। मुगल बादशाह औरंगजेब की कब्र को लेकर पैदा हुए विवाद के बाद उसने लोगों को भड़काने में बड़ी भूमिका निभाई थी और इसीलिए पुलिस ने अब उस पर फंदा कर दिया है।

मतानी ने बताया कि फहीम खान ने औरंगजेब के खिलाफ हुए प्रदर्शन का वीडियो एडिट करके सोशल मीडिया पर वायरल किया था। इसके बाद माहौल बिगड़ा और हिंसा की घटनाएं हुईं। कुछ वीडियो में फहीम खान मुस्लिम इलाकों में घूमता हुआ भी दिखा है।

हिंसा के मामले में अभी तक 84 लोग गिरफ्तार

नागपुर पुलिस का कहना है कि अभी तक हिंसा के मामले में 84 लोगों की गिरफ्तारी की गई है और इनमें विहिप के आठ कार्यकर्ता भी शामिल हैं। गिरफ्तार किए गए 19 आरोपियों को पुलिस कस्टडी में भेजा गया है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक अफवाह फैलाने और हिंसा भड़काने के मामले में 34 सोशल मीडिया अकाउंट पर कार्रवाई की गई है।

पुलिस की ओर से हिंसा के इस मामले में बांग्लादेश का कनेक्शन सामने आने की बात भी कही गई है। पुलिस का कहना है कि सोशल मीडिया पर एक यूजर की ओर से धमकी दी गई थी कि सोमवार की घटना तो बहुत छोटी थी भविष्य में और बड़ा दंगा होगा। इस बीच हालत सुधारने के बाद कपिलवन और नंदनगढ़ इलाके से कर्फ्यू हटा दिया गया है। इस बीच कांग्रेस ने घटना की जानकारी लेने के लिए गोवा के कांग्रेस प्रभारी माणिक राव ठाकरे के नेतृत्व में पांच सदस्यीय कमेटी का गठन किया है।

Tags:    

Similar News