Delhi News: AAP में बड़ा बदलाव, मनीष सिसोदिया को पंजाब की जिम्मेदारी, सौरभ भारद्वाज बने दिल्ली संयोजक

Delhi News: आम आदमी पार्टी (AAP) ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में हार के बाद संगठन में बड़ा फेरबदल किया है।;

Update:2025-03-21 12:33 IST

Delhi News: दिल्ली विधानसभा चुनाव में हार के बाद आम आदमी पार्टी (AAP) ने संगठन में बड़े बदलाव किए हैं। पार्टी की राजनीतिक मामलों की समिति (PAC) की बैठक में लिए गए अहम फैसलों के तहत पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को पंजाब का प्रभारी नियुक्त किया गया है, जबकि सत्येंद्र जैन को सह-प्रभारी बनाया गया है। इस कदम को पंजाब में पार्टी की पकड़ मजबूत करने की रणनीति के रूप में देखा जा रहा है।

सौरभ भारद्वाज बने दिल्ली के संयोजक 

दिल्ली संगठन में भी बड़ा फेरबदल किया गया है। सौरभ भारद्वाज को दिल्ली AAP का नया संयोजक बनाया गया है। उन्होंने गोपाल राय की जगह ली है। इसके अलावा, जम्मू-कश्मीर इकाई की जिम्मेदारी डोडा विधायक मेहराज मलिक को सौंपी गई है। यह पहली बार है जब AAP ने जम्मू-कश्मीर में किसी स्थानीय नेता को इतनी बड़ी जिम्मेदारी दी है।

दिल्ली में पार्टी को पुनर्गठित करने और विपक्ष की भूमिका को प्रभावी बनाने के लिए आतिशी को अहम जिम्मेदारी दी गई है। उन्हें दिल्ली में बतौर नेता विपक्ष नियुक्त किया गया है। वे भाजपा शासित दिल्ली सरकार के खिलाफ पार्टी की रणनीति तैयार करेंगी और विधानसभा चुनाव से जुड़े महत्वपूर्ण फैसलों में भूमिका निभाएंगी। हालांकि, दिल्ली यूनिट के संगठनात्मक कार्य और विस्तार की जिम्मेदारी अभी भी गोपाल राय के अधीन ही रहेगी।

AAP के सांसद राघव चड्ढा और संजय सिंह इस बदलाव को अंतिम रूप देने के लिए पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के आवास पर PAC बैठक में पहुंचे थे। इन बदलावों को आगामी चुनावी रणनीति और पार्टी के विस्तार के लिहाज से महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

Tags:    

Similar News