Elon Musk: ट्विटर के नए बॉस के निशाने पर अब मेनस्ट्रीम मीडिया, जानें क्या बोले एलन मस्क
Elon Musk: एलन मस्क ने कहा कि उनकी कंपनी (ट्विटर) सिटिजन जर्नलिज्म को ऊपर उठाने के लक्ष्य को ध्यान में रखकर काम कर रही है।
Elon Musk: दिग्गज अरबपति कारोबारी और ट्विटर के नए बॉस एलन मस्क सुर्खियों में बने हुए हैं। उनकी हर एक बात इन दिनों मीडिया में हेडलाइन बन रही है। अपने फैसलों से ट्विटर यूजर्स और कर्मचारियों को झटका देने वाले मस्क ने अब मुख्यधारा की मीडिया पर निशाना साधा है। दुनिया के सबसे रईस शख्स ने कहा कि उनकी कंपनी (ट्विटर) सिटिजन जर्नलिज्म को ऊपर उठाने के लक्ष्य को ध्यान में रखकर काम कर रही है। मीडिया के बड़े लोगों का समूह इसे रोकने की कोशिश करेगा।
मस्क ने अपने एक अन्य ट्वीट में कहा कि मुख्यधारा का मीडिया अभी भी बढ़ता रहेगा, मगर सिटिजन जर्नलिज्म बढ़ने के कारण उन्हें और अधिक सटीक होना पड़ेगा, क्योंकि सूचना पर उनका एकाधिकार बाधित होगा।
ट्विटर ने ब्लू टिक सब्सक्रिप्शन पर लगाई रोक
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ट्विटर ने अपनी 7.99 डॉलर में दी जाने वाली ट्विटर ब्लू टिक सब्सक्रिप्शन पर रोक लगा दी है। सोशल मीडिया कंपनी ने अपने आईओएस यूजर्स के लिए यह सेवा शुरू की थी। मगर खबर के मुताबिक, यूजर्स को अब यह सुविधा नहीं मिल रही है। यूजर्स को एक मैसेज मिला, जिसमें लिखा था कि आपकी रूची के लिए धन्यवाद। ट्विटर ब्लू भविष्य में आपके देश में उपलब्ध होगा। कृपया बाद में देखें।
दरअसल, पेड वेरिफिकेशन के रोल आउट होते ही ट्विटर पर पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप जैसी मशहूर हस्तियों के कई फर्जी अकाउंट सामने आ गए। कुछ वेरिफाई अकाउंट्स ने तो गेमिंग कैरेक्टर सुपर मारियो और बास्केटबॉल खिलाड़ी लेब्रोन जेम्स का भी फेक अकाउंट बना लिया। मस्क ने इस पर कठोर निर्णय लेते हुए कहा कि जो भी पैरोडी ट्विटर अकाउंट चलाते हैं, उन्हें बायो के साथ नाम में भी पैरोडी लिखना होगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हम अब पैरोडी सबस्क्रिप्ट जोड़ रहे हैं, जिससे चीजें अधिक स्पष्ट रहें।
बता दें कि 27 अक्टूबर को ट्विटर का अधिग्रहण करने के बाद एलन मस्क ने घोषणा की थी कि ट्विटर पर ब्लू टिक के लिए अब यूजर को हर माह 8 डॉलर देने होंगे। यह चार्ज सभी देशों में अलग – अलग होगा। भारत के ट्विटर यूजर्स के लिए ये चार्ज 719 रूपये रखा गया है। हालांकि, अभी तक कंपनी की तरफ से इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।