UK PM Rishi Sunak: ऋषि सुनक के हाथ में बंधा कलावा बना चर्चा का विषय, जानें क्या है इसकी धार्मिक मान्यता

UK PM Rishi Sunak: हिंदू धर्म में कलाई पर पहने जाने वाले इस लाल रंग के धागे को कलावा कहते हैं, जिसे काफी पवित्र माना जाता है।

Written By :  Krishna Chaudhary
Update:2022-10-26 12:25 IST

UK PM Rishi Sunak (photo: social media)

UK PM Rishi Sunak: ब्रिटेन के 57वें प्रधानमंत्री बने ऋषि सुनक प्राइम मिनिस्टर ऑफिशियल रेजीडेंस 10 डाउनिंग स्ट्रीट पहुंच चुके हैं। सुनक की खबरों से ब्रिटिश मीडिया के साथ – साथ भारत की मीडिया भी अटी पड़ी है। भारतीय मीडिया में नए ब्रिटिश पीएम को एक परंपरावादी हिंदू शख्स के तौर पर भी पेश किया जा रहा है। यही वजह रही कि मंगलवार को जब किंग चार्ल्स से पीएम पोस्ट का अपॉइंटमेंट लेटर लेकर 10 डाउनिंग स्ट्रीट के बाहर मीडिया के सामने सुनक प्रस्तुत हुए तो उनके हाथ में बंधा एक लाल रंग का धावा खास तौर पर आकर्षण का केंद्र बन गया।

हिंदू धर्म में कलाई पर पहने जाने वाले इस लाल रंग के धागे को कलावा कहते हैं, जिसे काफी पवित्र माना जाता है। यह धागा देवताओं को कपड़ा चढ़ाने के लिए उपयोग में आता है। यह पूजा का अभिन्न अंग है। धार्मिक मान्यता के मुताबिक, कलावा हाथ में बांधने से दुश्मन पर विजय मिलती है और ये अन्य बुराईयों से रक्षा भी करता है।

हिंदू धर्म के काफी करीब रहे हैं ऋषि सुनक

ब्रिटेन में एक युवा, पढ़ा, लिखा और तेज-तर्रार राजनेता की छवि रखने वाले ऋषि सुनक हिंदू धर्म के काफी करीब रहे हैं। सुनक ने ब्रिटिश संसद में पहली बार गीता पर हाथ रखकर शपथ ले थी, तब भी भारतीय मीडिया में उनकी काफी चर्चा हुई थी। सुनक पहले ऐसे ब्रिटेन के हिंदू राजनेता हैं, जिन्होंने साल 2020 में लंदन के सबसे वीवीआईपी एरिया माने जाने वाले डाउनिंग स्ट्रीट में दिवाली के दिये जलाए थे। कहा जाता है कि उनकी मेज पर हमेशा भगवान गणेशजी की मूर्ति रखी होती है। उनके जीवन पर गीता का बहुत प्रभाव है। सुनक को कई हिंदू त्यौहारों को सेलिब्रेट करते हुए देखा गया है।

सुनक के नाम दर्ज हुए कई रिकॉर्ड

एक शक्तिशाली यूरोपीय देश की कमान संभालने वाले ऋषि सुनक के नाम कई रिकॉर्ड कायम हो गए हैं। ऋषि सुनक के रूप में पहली बार कोई एशियाई, भारतवंशी और हिंदू धर्म में आस्था रखने वाला शख्स ब्रिटेन का प्राइम मिनिस्टर बना है। किंग चार्ल्स ने राजशाही प्रमुख बनने के बाद पहली बार ऋषि सुनक के रूप किसी पीएम को नियुक्त किया है। इसके साथ ही सुनक 42 वर्ष की उम्र में ब्रिटिश इतिहास में सबसे युवा प्रधानमंत्री बने हैं। इससे पहले ये खिताब 1812 में ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बने रॉबर्ट जेनकिंसन के नाम था। वहीं, डेविड कैमरन 2010 में 43 साल की उम्र में यूके के प्रधानमंत्र बने थे।

सुनक का बतौर पीएम पहला भाषण

10 डाउनिंग स्ट्रीट पर बतौर प्रधानमंत्री अपने पहले भाषण में ऋषि सुनक ने कहा कि देश फिलहाल मुश्किल में है। पूर्व प्रधानमंत्री लिज ट्रस से कुछ गलतियां हुई हैं, जिन्हें हम सुधारेंगे। उन्होंने अपने संबोधन में ट्रस की तारीफ भी की। सुनक ने कहा कि पूर्व पीएम हालात सुधारना चाहती थीं, उन्होंने बिना थके काम किया। ब्रिटिश पीएम ने आगे कहा कि वे देश को एकजुट करने के लिए दिन-रात काम करेंगे। रास्ता मुश्किल जरूर है, मगर हम फासला तय करेंगे।

सुनक कैबिनेट के अहम चेहरे

ऋषि सुनक ने अपनी नई कैबिनेट में पुराने चेहरों पर ही दांव लगाया है। ट्रस सरकार में वित्त मंत्री जेरेमी हंट को पद पर बरकरार रखा गया है। जॉनसन सरकार में मंत्री रहे डॉमिनक रॉब को डिप्टी पीएम और लॉ मिनिस्ट मनाया गया है। वहीं, बेन वॉलेस भी रक्षा मंत्री के पद पर बने रहेंगे। पूर्व पीएम बोरिस जॉनसन के समर्थक जेम्स क्लेवरली को विदेश मंत्री बनाया गया है। इसके अलावा, भारत के साथ फ्री ट्रेड एग्रीमेंट के खिलाफ बयान देने वाले सुएला ब्रेवरमैन की सरकार में वापसी हुई है। भारतीय मूल की ब्रेवरमैन ने ट्रस सरकार से इस्तीफा दे दिया था। सुनक ने सुएला ब्रेवरमैन को अपनी सरकार में गृह मंत्री बनाया है।

Tags:    

Similar News