Russia Ukraine War: रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन पर यूक्रेन ने किया ड्रोन अटैक, रूस ने कहा- ये आतंकवादी कृत्य
Russia Ukraine War: रूस कहता रहा है कि, यूक्रेन को अमेरिका और अन्य यूरोपीय देश हथियार मुहैया करा रहे हैं। कई देशों से उसे ड्रोन मिले हैं, जिसका इस्तेमाल रूस के राष्ट्रपति पर हमले के लिए हुआ है।
Russia Ukraine War: रूस ने यूक्रेन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। रूस का कहना है यूक्रेन ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Russian President Vladimir Putin) को मारने के लिए क्रेमलिन पर ड्रोन से हमला किया है। एक अंतरराष्ट्रीय समाचार एजेंसी की खबर के अनुसार, क्रेमलिन ने इस हमले को एक 'प्लान्ड टेररिस्ट एक्शन' करार दिया है। जानकारी के मुताबिक, इस हमले में दो ड्रोन का इस्तेमाल किया गया है। दोनों ड्रोन को रूसी डिफेंस फोर्सेस (Russian Defense Forces) ने मार गिराया। क्रेमलिन की तरफ से बयान जारी कर बताया गया है कि राष्ट्रपति पुतिन (President Putin) पूरी तरह सुरक्षित हैं। भवन में भी किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ है।
रूसी सरकार की ओर से बताया गया है कि, 'यूक्रेन ने आतंकवादियों की तरह रूसी राष्ट्रपति की हत्या के लिए ड्रोन भेजे थे। इसकी उसे बड़ी कीमत चुकानी होगी। क्रेमलिन ने बुधवार (03 मई) को कहा है कि उसने यूक्रेन द्वारा लॉन्च किए गए दो ड्रोन को मार गिराए हैं। रूसी गवर्नमेंट की ओर से कीव पर रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को मारने की कोशिश का आरोप लगा है।
The Kremlin under a drone attack.
Something tells me that Putin’s three-days-long walk in the park to seize Kyiv is not going very well. pic.twitter.com/QiRvUPeVbM — Illia Ponomarenko ?? (@IAPonomarenko) May 3, 2023Also Read
टारगेट पर पहुंचने से पहले क्रैश हुआ ड्रोन
बीते महीने की 27 तारीख को भी मास्को से थोड़ी ही दूर एक ड्रोन का मलबा बरामद हुआ था। तब रूसी सुरक्षा एजेंसियों ने कहा था कि, 'यूक्रेन की तरफ से भारी विस्फोटकों के साथ यह ड्रोन रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को जान से मारने के लिए भेजा गया था। हालांकि, ड्रोन लक्ष्य पर पहुंचने से पहले ही क्रैश हो गया।
यूक्रेन ने ड्रोन अटैक से किया इनकार
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की (Ukrainian President Volodymyr Zelensky) ने क्रेमलिन पर ड्रोन अटैक के मामले में बयान जारी कर कहा है कि, इस हमले में यूक्रेन का कोई हाथ नहीं है। हालांकि, उन्होंने ये भी स्पष्ट किया कि यूक्रेन बहुत जल्द रूस पर बड़ा हमला करेगा।
पुतिन ने बुलाई इमरजेंसी मीटिंग
इस हमले के बाद से रूस अलर्ट है। हमले के बाद जारी एक बयान में रूस ने कहा है कि, जिन लोगों ने हमला किया है उन्हें छोड़ा नहीं जाएगा। वहीं दूसरी तरफ, लगातार दूसरी बार ड्रोन हमले की खबर सामने आने के बाद पूरे रूस में ड्रोन के उड़ने पर पाबंदी लगा दी गई है। रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने हमले के बाद इमरजेंसी मीटिंग बुलाई है।