यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने सऊदी अरब दौरा किया रद्द , बोले- बिना यूक्रेन के युद्धविराम अस्वीकार्य

यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लोदिमीर जेलेंस्की ने सऊदी अरब का अपना दौरा रद्द कर दिया है। उनका कहना है कि बिना यूक्रेन की मौजूदगी के कोई भी युद्धविराम की बातचीत अस्वीकार्य होगी।;

Newstrack :  Network
Update:2025-02-18 22:00 IST

यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लोदिमीर जेलेंस्की ने सऊदी अरब का अपना दौरा रद्द कर दिया है। उनका कहना है कि बिना यूक्रेन की मौजूदगी के कोई भी युद्धविराम की बातचीत अस्वीकार्य होगी। उन्होंने यह ऐलान रूस और अमेरिका के बीच सऊदी अरब में हो रही वार्ता के बीच किया, जिसका उद्देश्य युद्धविराम की दिशा में बातचीत करना था।

जेलेंस्की ने कहा, "युद्ध को समाप्त करने का कोई भी फैसला यूक्रेन की भागीदारी के बिना नहीं हो सकता।" उनका यह बयान उस समय आया जब अमेरिकी विदेश विभाग की प्रवक्ता टैमी ब्रूस ने बताया कि अमेरिका और रूस ने रियाद में हुई बैठक में युद्ध समाप्त करने के रास्ते पर काम करने के लिए "हाई-लेवल टीम" की नियुक्ति पर सहमति व्यक्त की है।

यूक्रेन और उसके सहयोगियों की चिंताएं बढ़ गई हैं, क्योंकि जेलेंस्की और उनके यूरोपीय सहयोगी महसूस करते हैं कि बिना यूक्रेन के कोई भी फैसला उन्हें प्रभावित कर सकता है। जेलेंस्की ने इस संदर्भ में कहा कि अमेरिका और कुछ यूरोपीय देशों के नाटो सदस्यता को लेकर असहमति, रूस की मंशा से मेल खाती है।

जेलेंस्की का 10 मार्च तक सऊदी अरब दौरा स्थगित करने का फैसला इस समय बेहद महत्वपूर्ण हो गया है, क्योंकि वह बिना यूक्रेन के किसी भी प्रकार की बातचीत के खिलाफ हैं। उन्होंने इस मुद्दे पर अपने यूरोपीय सहयोगियों से चर्चा करने का भी फैसला किया है।

इसके बावजूद, जेलेंस्की ने 16 फरवरी को संयुक्त अरब अमीरात (UAE) का दौरा किया, जहां उनका उद्देश्य क्षेत्रीय आर्थिक संबंधों को बढ़ावा देना था। सऊदी अरब के दौरे को स्थगित करने के बावजूद, उन्होंने इस क्षेत्र में व्यापारिक मामलों पर चर्चा करने की योजना बनाई है।

युद्धविराम को लेकर रूस और अमेरिका के बीच होने वाली इस बैठक में जेलेंस्की का रुख स्पष्ट है। उन्होंने म्यूनिख सुरक्षा सम्मेलन के दौरान यह भी कहा कि जब तक वह अपने यूरोपीय सहयोगियों के साथ इस विषय पर चर्चा नहीं कर लेते, तब तक वह इस बैठक का हिस्सा नहीं बनेंगे। उनका कहना था कि उनके पास कोई दस्तावेज या निमंत्रण नहीं है और इस मुद्दे पर उनके सहयोगियों के बीच मोलभाव होना जरूरी है।

Tags:    

Similar News