दस्त से हर दिन कम से कम 26 अफगान बच्चों की मौत : यूनिसेफ

दस्त से हर दिन पूरे अफगानिस्तान में कम से कम 26 बच्चों की मौत होती है जबकि हर वर्ष इससे मरने वाले बच्चों की संख्या 9,500 पहुंच गई है।

Update:2017-11-03 04:02 IST
दस्त से हर दिन कम से कम 26 अफगान बच्चों की मौत : यूनिसेफ

काबुल : दस्त से हर दिन पूरे अफगानिस्तान में कम से कम 26 बच्चों की मौत होती है जबकि हर वर्ष इससे मरने वाले बच्चों की संख्या 9,500 पहुंच गई है।

यह भी पढ़ें .. आपका बेबी रहेगा अस्थमा से मुक्त, अगर प्रेग्नेंसी के दौरान करेंगी ये काम

यूनिसेफ ने गुरुवार को यह जानकारी दी। यूनिसेफ ने एक बयान में कहा, "दस्त के कारण मरने वाले बच्चों की कुल संख्या 9,500 हो गई है जोकि अफगानिस्तान में सालाना पांच वर्ष से कम उम्र के मरने वाले बच्चों की संख्या 80,000 का 12 प्रतिशत है।"



समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने अफगानिस्तान में यूनीसेफ के प्रतिनिधि एडेल खोर्ड के हवाले से बताया, "शौचालय का प्रयोग करना और अपने हाथों को धोना सचमुच जिंदगी या मौत का मामला है और दस्त से मृत्यु विशेष रूप से दुखद है क्योंकि ज्यादातर मामलों में इससे आसानी से बचा जा सकता है।"



खोज के मुताबिक, दस्त संक्रमण से जुड़ा जोखिम अफगानिस्तान में बढ़ गया है, जहां 12 लाख बच्चे पहले से कुपोषित हैं और 41 प्रतिशत बच्चे अविकसित हैं।

--आईएएनएस

Tags:    

Similar News