UN महासभा पर कोरोना का असर, ऐसे देंगे शामिल नेता संदेश
पूरी दुनिया में कोरोना वायरस ने कहर बरपा रखा है। इस महामारी की वजह से सारे कामकाज ठप पड़ा है। अब हर कोई नए रास्ते तलाश रहा है। इस बीच अब सितंबर में होने वाली संयुक्त राष्ट्र महासभा है। ये महासभा कुछ अलग होने वाली है इस संयुक्त राष्ट्र महासभा में किसी भी देश के नेता प्रतिनिधि नहीं जाएंगे, बल्कि अपने भाषणों के वीडियो भेजेंगे।
नई दिल्ली पूरी दुनिया में कोरोना वायरस ने कहर बरपा रखा है। इस महामारी की वजह से सारे कामकाज ठप पड़ा है। अब हर कोई नए रास्ते तलाश रहा है। इस बीच अब सितंबर में होने वाली संयुक्त राष्ट्र महासभा है। ये महासभा कुछ अलग होने वाली है इस संयुक्त राष्ट्र महासभा में किसी भी देश के नेता प्रतिनिधि नहीं जाएंगे, बल्कि अपने भाषणों के वीडियो भेजेंगे।
यह पढ़ें..अब जेल में भी कोरोना का कहर, दो दिन में 13 कैदी मिले पाॅजिटीव, मचा हड़कंप
ट्रैवल बैन, स्थाई प्रतिनिधि होंगे उपस्थित
इसकी जानकारी बुधवार को संयुक्त राष्ट्र की ओर से दी गई है। कहा गया है कि कई नेताओं ने कोरोना संकट के कारण यूएन आने में असमर्थता जताई है, ऐसे में यही बेहतर विकल्प है। बता दें कि इस साल यूएन के 75 साल पूरे होने का जश्न मनाया जा रहा है, लेकिन कई देशों में ट्रैवल बैन लगा है, ऐसे में बड़ी संख्या में अधिकारियों का आना संभव नहीं है। इसलिए किसी भी देश का प्रतिनिधि, नेता, प्रमुख या अन्य कोई अपना बयान पहले ही भेज सकता है। जिसके बाद शेड्यूल के अनुसार उसे चलाया जाएगा।
यह पढ़ें..चली गई नौकरी, तो पेट पालने के लिए बेच दी 4 महीने की बेटी, हुआ गिरफ्तार
बड़े बदलावों की अपील
दुनिया की सबसे बड़ी संस्था की महासभा पर हर साल सबकी नजर रहती हैं। जहां 193 देशों के प्रतिनिधि शामिल होते हैं। बीते दिनों ही पीएम नरेंद्र मोदी ने यूनएससी ( UNSC ) की एक स्पेशल बैठक को संबोधित किया था। भारत को यूनएससी ( UNSC ) का अस्थाई सदस्य चुना गया है, इस मौके पर पीएम मोदी ने अपना संदेश दिया था और यूएन में बड़े बदलावों की अपील की थी।पीएम ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से आतंकवाद के खिलाफ एकजुट होकर लड़ने की अपील की थी। संयुक्त राष्ट्र के अपने वर्चुअल संबोधन में प्रधानमंत्री ने कहा कि हमने कोरोना की लड़ाई को जनआंदोलन बनाया है।
देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।